News

उमरान मलिक और मयंक यादव में बेहतर कौन?

टॉम मूडी और वरुण ऐरन ने मयंक यादव की गेंदबाज़ी पर अपनी राय रखी है

हां या ना: मयंक यादव इस सीज़न की सबसे बड़ी खोज निकलेंगे

हां या ना: मयंक यादव इस सीज़न की सबसे बड़ी खोज निकलेंगे

लखनऊ की पंजाब पर जीत से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

मयंक यादव का नाम अचानक क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। मयंक की लगातार तेज़ गेंद डालने की क्षमता की तुलना शोएब अख़्तर सरीखे गेंदबाज़ से हो रही है। ख़ास तौर पर उस गेंद को लेकर जब मयंक ने जितेश शर्मा का स्वागत बाउंसर से किया था और वो गेंद पड़ने के बाद लगातार ऊपर की ओर ट्रैवल करते हुए कीपर के दस्तानों तक पहुंची थी।

Loading ...

मयंक हालिया समय में अपनी छाप छोड़ने वाले अकेले तेज़ गेंदबाज़ नहीं हैं। उनसे पहले IPL के ही मंच पर सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ उमरान मलिक ने ना सिर्फ़ अपनी तेज़ गति से सभी को प्रभावित किया था बल्कि उनके लिए भारतीय टीम के दरवाज़े भी खुल गए थे।

अब चूंकि मयंक नए स्पीड सेंसेशन हैं तो ऐसे में उनकी उमरान से तुलना लाज़मी है। उमरान की IPL टीम के मुख्य कोच रह चुके टॉम मूडी ने ESPNcricinfo के एक्सपर्ट के तौर पर दोनों गेंदबाज़ों की तुलना करते हुए बताया कि आख़िर कैसे मयंक कुछ पहलुओं पर उमरान से बेहतर हैं।

मूडी ने कहा, "वही पेस, वही उत्साह है। मयंक बनाम उमरान की इस बहस में मेरी शुरुआती राय यही है कि मयंक का एक्शन बेहतर है। वह अभी सिर्फ़ 21 वर्ष के हैं इसलिए उन्हें शारीरिक तौर पर सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी है क्योंकि यह एक ऐसा पहलू है जो तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशान करता है। मैं उम्मीद करता हूं कि उनके आसपास मौजूद एक्सपर्ट इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे।"

मूडी ने यह भी बताया कि आख़िर उमरान को कहां सुधार करने की ज़रूरत है।

मूडी ने कहा, "उमरान के पास नियंत्रण नहीं है लेकिन उनके पास गति है। ऐसे में उन्हें क्रीज़ में बेहतर ढंग से नियंत्रण पाने की ज़रूरत है।"

वरुण ऐरन ने भी मयंक के नियंत्रण की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, "उन्होंने बेहतर लाइन पर गेंदबाज़ी की। जब आप तेज़ गति से गेंद करने का प्रयास करते हैं तब दिशा से भटकने की संभावना रहती है। एक भी गेंद दिशा से नहीं भटकी थी और यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी अच्छे संकेत हैं।"

मयंक ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जिसमें जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश के विकेट शामिल थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स की टीम आसानी से 200 के लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन मयंक की धारदार गेंदबाज़ी ने लखनऊ को सीज़न की पहली जीत दिला दी।

Mayank YadavUmran MalikLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadLSG vs PBKSIndian Premier League