News

ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे बढ़े मार्श, मारक्रम और राहुल

LSG vs DC मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में कोई बड़ा बदलाव नहीं

पुजारा का रिपोर्ट कार्ड: पंत को शून्य देना चाहिए लेकिन दो अंक दे देता हूं

पुजारा का रिपोर्ट कार्ड: पंत को शून्य देना चाहिए लेकिन दो अंक दे देता हूं

चेतेश्वर पुजारा के साथ देखिए LSG vs DC के मैच का रिपोर्ट कार्ड

IPL 2025 में मंगलवार रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मैच के बाद मिचेल मार्श, एडन मारक्रम और केएल राहुल ने ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में अपनी स्थिति बेहतर की है। इस मैच में 45 रन बनाने वाले मार्श अब चौथे, अर्धशतक बनाने वाले मारक्रम अब छठे और नाबाद 57 रनों की पारी खेलने वाले राहुल अब सातवें स्थान पर हैं। वहीं मंगलवार को कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को कोई विकेट नहीं मिला और दोनों अभी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

Loading ...

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

इस मैच में LSG के निकोलस पूरन (377 रन) के पास गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन (417) को पछाड़ने का पूरा मौक़ा था, लेकिन पूरन सिर्फ़ नौ रन ही बना सके। वह अभी भी नंबर दो पर हैं, जबकि शीर्ष-6 में LSG के तीन बल्लेबाज़ है।

नौ पारियों में चार अर्धशतकों के साथ मारक्रम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उनके और उनके साथी बल्लेबाज़ मार्श के बीच अब सिर्फ़ 18 रनों का अंतर है, वहीं मार्श और पूरन के बीच सिर्फ़ 33 रनों का फ़ासला है। नंबर तीन पर 356 रनों के साथ GT के जॉस बटलर बने हुए हैं।

इन सबके बीच 333 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर हैं। राहुल (323), सूर्यकुमार से सिर्फ़ 10 रन पीछे हैं और उनके बाद नंबर आठ पर विराट कोहली (322) का नंबर आता है, जो कि राहुल से सिर्फ़ एक रन पीछे हैं।

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

पर्पल कैप की दौड़ में अधिक कुछ बदलाव नहीं है। GT के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (16 विकेट) के साथ नंबर दो पर काबिज़ 12 विकेट वाले गेंदबाज़ों से काफ़ी आगे हैं। इस मैच में कुलदीप और ठाकुर को कोई विकेट नहीं मिला और वे GT के साई किशोर, CSK के नूर अहमद, RCB के जॉश हेज़लवुड और GT के मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से नंबर दो पर बने हुए हैं। इस मैच में चार विकेट लेने वाले मुकेश कुमार नौ विकेटों के साथ अब पर्पल कैप के दौड़ में शामिल हो गए हैं। DC के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को इस मैच में सिर्फ़ एक विकेट मिला और वे 11 विकेट के साथ इस दौड़ में बने हुए हैं।

IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट

IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट

IPL 2025 में सर्वाधिक छक्के

एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

Mitchell MarshAiden MarkramKL RahulKuldeep YadavShardul ThakurNicholas PooranSai SudharsanJos ButtlerSuryakumar YadavVirat KohliPrasidh KrishnaSai KishoreNoor AhmadJosh HazlewoodMohammed SirajMukesh KumarMitchell StarcLucknow Super GiantsDelhi CapitalsIndiaLSG vs DCIndian Premier League