News

मुंबई इंडियंस ने चोटिल लिज़ाड विलियम्‍स की जगह कॉर्बिन बॉश शामिल

IPL में खेलने के लिए उनको हालांकि अपनी PSL डील को छोड़ना होगा

Corbin Bosch हाल में चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम का भी हिस्‍सा थे  SA20

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ़्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को उनके ही देश के साथी चोटिल लिज़ाड विलियम्‍स की जगह टीम में चुना है।

Loading ...

गेंदबाज़ी ऑलराउंडर बॉश का IPL डेब्‍यू होना बाक़ी है लेकिन वह बतौर रिज़र्व खिलाड़ी राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हें। 30 वर्षीय बॉश SA20 में विजेता टीम MI केपटाउन का हिस्‍सा थे, जहां पर उन्‍होंने सात पारियों में 8.68 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए थे। बॉश मुंबई इंडियंस में SA20 टीम के साथी रयान रिकलटन के साथ जुड़ेंगे। वह MI में कप्‍तान हार्दिक पंड्या और राज बावा के बाद तीसरे तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होंगे।

PSL 2025 के लिए जनवरी में हुए ड्राफ़्ट में उनको पेशावर ज़ाल्‍मी ने बतौर डायमंड लिया था। लेकिन अब IPL में खेलने के लिए उनको उस डील को भूलना होगा। PSL इस साल अप्रैल-मई में होगा जो IPL से क्‍लैश होगा।

बॉश कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) और मज़ांसी सुपर लीग (MSL) का भी हिस्‍सा रहे हैं। जहां पर उन्‍हों फ़्लोटर के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता था। वह 2022 2022 में बारबेडोस रॉयल्‍स के लिए नंबर तीन पर भी बल्‍लेबाज़ी कर चुके हैं और डेथ में गेंदबाज़ी भी कर चुके हैं।

कुल मिलाकर, बॉश ने 86 टी20 में 8.38 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए हैं और 113.33 के स्‍ट्राइक रेट से 663 रन बनाए हैं।

IPL डील उनकी सफलता का एक और बड़ा हिस्‍सा है। पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में वह डेब्‍यू पर चार विकेट और 50 से अधिक रन बनाने वाले साउथ अफ़्रीका के पहले खिलाड़ी बने थे। बॉश के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से साउथ अफ़्रीका विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना पाया जो इस साल जून के अंत में लॉर्ड्स में होना है।

SA20 जीतने के बाद बॉश को साउथ अफ़्रीका की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में भी बतौर रिप्‍लेसमेंट जगह मिली लेकिन वह कराची में केवल एक अभ्‍यास मैच खेल पाए।

जहां तक विलियम्‍स की बात है तो वह MI के चोटिल होकर बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले अफ़ग़ानिस्‍तान के मिस्‍ट्री स्पिनर एम ग़ज़नफ़र भी कमर की चोट के कारण बाहर हुए थे।

Corbin BoschLizaad WilliamsMumbai IndiansIndian Premier League