News

अभ्यास सत्र में मैक्‍सवेल की उंगली फ़्रैक्‍चर, ख़राब सीज़न का हुआ अंत

छह पारियों में केवल 49 रन ही बना पाए थे मैक्‍सवेल

Glenn Maxwell का यह सीज़न ख़राब रहा है  BCCI

पंजाब किंग्स को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स मुक़ाबले से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां अभ्‍यास सत्र के दौरान उनके विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ ग्‍लेन मैक्‍सवेल उंगली में फ़्रैक्‍चर हो गया है। वह IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय उनकी चोट के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अभी उनके प्रतिस्थापन के बारे में विचार नहीं किया गया है।

Loading ...

अय्यर ने टॉस के समय कहा, "हम अपनी प्रक्रिया पर फ़ोकस कर रहे हैं। हमारी तैयारियां पूरी हैं। लड़के इस मैच को लेकर उत्‍साहित हैं। दुर्भाग्‍य से मैक्‍सवेल की उंगली में फ़्रैक्‍चर हो गया है। हमने अभी उनके प्रतिस्‍थापन के बारे में फै़सला नहीं दिया है।"

मार्कस स्‍टॉयनिस ने भी उनके फ्रैक्‍चर उंगली की पुष्टि की। उन्‍होंने चेन्‍नई में मैच से पहले ब्रॉडकास्‍टर से कहा, "दुर्भाग्‍य से मैक्‍सी की उंगली टूट गई है। पिछली रात अभ्‍यास के दौरान उनकी उंगली टूटी है। उन्‍होंने नहीं सोचा था कि यह इतना ख़राब होगा, लेकिन यह बहुत बुरी चोट लगी थी। उनका स्‍कैन हुआ है और हां, परिणाम सही नहीं थे। तो हां दुर्भाग्‍य से, मुझे लगता है कि मैक्‍सी लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।"

मैक्सवेल का यह सीज़न भूला देने वाला रहा है। मैक्‍सवेल ने इस सीज़न सात मैचों की छह पारियों में मात्र आठ की ख़राब औसत से केवल 49 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 30 रन रहा है। वह केवल पांच चौके और एक छक्‍का ही लगा पाए हैं, जबकि एक बार वह शून्‍य के स्‍कोर पर भी आउट हुए हैं। PBKS ने दो मैचों में उनको प्‍लेइंग 11 से भी बाहर रखा था।

PBKS ने नवंबर में जेद्दाह में हुई बड़ी नीलामी में मैक्‍सवेल को 4.2 करोड़ में ख़रीदा था।

Glenn MaxwellPunjab KingsCSK vs PBKSIndian Premier League