फ़्लेमिंग : हमें चेपॉक के घरेलू परिस्थितियों का कोई फ़ायदा नहीं मिल रहा है
CSK के मुख्य कोच ने कहा कि यह चेपॉक की पुरानी पिच नहीं है, जहां आप चार स्पिनरों को खिलाओ
Fleming: We haven't been able to read the Chepauk pitches
"It's not the Chepauk [of old] where you play four spinners," CSK head coach saysचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने कहा है कि वे लोग चेपॉक की पिच को अभी तक पढ़ने में नाकाम रहे हैं। IPL 2025 की नीलामी के दौरान CSK ने एक स्पिन हैवी टीम तैयार की थी, लेकिन पिच तेज़ गेंदबाज़ों के अधिक मददग़ार लग रही है। शुक्रवार को ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी जॉश हेज़लवुज और भुवनेश्वर कुमार ने 7-0-41-4 के आंकड़े दर्ज किए।
फ़्लेमिंग ने CSK को घर में मिली सबसे बड़ी हार के बाद कहा, "हम आपको कई सालों से बता रहे हैं कि चेपॉक में हमें कोई घरेलू फायदा नहीं मिल रहा है। हमने घर से बाहर कई बार जीत हासिल की है, लेकिन हम यहां की पिच को अब तक पढ़ नहीं पाए हैं और यह कोई नई बात नहीं है। हमें हर दिन जो पिच मिल रहा है, उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं।"
IPL 2024 के दौरान चेपॉक की पिचें स्पिन के अनुकूल नहीं थीं, जो कि CSK की पारंपरिक ताक़त रही है। पिछले सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ों ने यहां पर 74 विकेट लिए थे, जबकि स्पिनरों के नाम केवल 25 विकेट हासिल हुए थे।
फ़्लेमिंग ने कहा, "यह चेपॉक की पुरानी पिच नहीं है, जहां आप चार स्पिनरों को खिलाओ। हमें हर एक पिच की प्रकृति जानने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।" शुक्रवार को फ़्लेमिंग को उम्मीद थी कि ओस पड़ने से उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिलेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और दूसरी पारी में सतह और भी धीमी हो गई। CSK को इस मैच में 50 रन से हार मिली।
फ़्लेमिंग ने कहा, "नहीं, हम इस पिच को सही से समझ नहीं पाए। इसे पढ़ना बहुत मुश्किल है। हमें लगा था कि ओस के साथ यह आसान होती जाएगी, लेकिन यह वास्तव में थोड़ा चिपचिपा हो गया।"
फ़्लेमिंग ने ज़ोर देकर कहा कि CSK के बल्लेबाज़ आमतौर पर शुरुआत से ही बल्ले को नहीं घूमाते हैं, जो कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय एक चिंता का विषय है। जब फ़्लेमिंग से पूछा गया कि क्या यही उनके क्रिकेट खेलने का तरीक़ा है, तो आमतौर पर शांत रहने वाले फ़्लेमिंग ने कुछ हद तक चिड़चिड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हम फ़ायरपावर के बारे में बात करते हैं तो हमारे पास हर तरह से फायरपावर है। मैं आपके इस सवाल को नहीं समझ पाया। सिर्फ़ इसलिए कि हम पहली गेंद से बल्ला नहीं घूमाते हैं तो आप हमें कमतर न आंकें।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.