क्या घर पर जीत की पटरी पर लौट पाएगी CSK?
चेपॉक पर और कुल मिलाकर अब तक हुई तमाम भिड़ंत में भी SRH पर CSK का पलड़ा भारी रहा है

IPL 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत होगी। इस सीज़न दोनों टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और दोनों ही टीमों को इस सीज़न तीसरी जीत की तलाश है। एक नज़र इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
CSK के लिए पिछले मैच में युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। डेवाल्ड ब्रेविस भी मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध थे लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली थी। महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा था कि इस सीज़न के साथ ही उनकी टीम अगले सीज़न के लिए भी तैयारी करेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि CSK अपनी टीम में कोई बदलाव करती है या नहीं। हालांकि पिछले मैच में CSK ने आर अश्विन का बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया था और चेपॉक की परिस्थितियों को देखते हुए CSK अश्विन का उपयोग करने पर भी विचार कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : रचिन रविंद्र, शेख़ रशीद, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन/डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल कंबोज/आर अश्विन, ख़लील अहमद
SRH का शीर्ष क्रम इस सीज़न कुछ ख़ास नहीं कर पाया है लेकिन बल्लेबाज़ी लाइन अप में बदलाव की उम्मीद कम ही है। चेपॉक में SRH एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा सकती है लेकिन स्पिन विभाग में भी इस सीज़न सबसे ख़राब प्रदर्शन SRH का ही रहा है।
सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हाइनरिक क्लासन, नीतीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर/राहुल चाहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा, ज़ीशान अंसारी
पिच और परिस्थितियां
चेपॉक पर स्पिनर्स ने इस साल 50 में से 27 विकेट लिए हैं, लेकिन CSK अभी तक घरेलू परिस्थितियों का फ़ायदा नहीं उठा पाया है। उनके बल्लेबाज़ स्पिनरों का सामना करने में संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.