डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइज़र्स हैदराबाद का साथ
हालांकि वह सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के साथ बने रहेंगे

साउथ अफ़्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने IPL 2025 से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) से अपनी राहें जुदा कर ली हैं। हालांकि वह SA20 में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के साथ बने रहेंगे।
स्टेन ने 2022 के सीज़न से पहले इस भूमिका को संभाला था। हालंकि व्यक्तिगत कारणों से वह 2024 के सीज़न में इस दल का हिस्सा नहीं थे, इसके चलते न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फ़्रैंकलिन ने इस भूमिका में उनकी जगह ली थी।
स्टेन ने X पर कहा, "IPL में गेंदबाज़ी कोच की भूमिका में बिताए कुछ वर्षों के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का आभार। दुर्भाग्यवश मैं 2025 में IPL के लिए उपलब्ध नहीं रह पाऊंगा। हालांकि मैं यहां साउथ अफ़्रीका में सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के लिए काम करता रहूंगा। हमारा प्रयास यही होगा कि हम लगातार तीसरी बार ट्रॉफ़ी अपने नाम करें।"
स्टेन SRH के लिए IPL भी खेल चुके हैं। बुधवार को ही ESPNcricinfo ने बताया था कि SRH हाइनरिक क्लासन, कप्तान पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा के रूप में अपने तीन रिटेंशन नाम आगे रखेगा। इसके अलावा इस सूची में नीतीश रेड्डी और ट्रैविस हेड का नाम भी शामिल हो सकता है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.