अजेय दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी में 'अब भी कुछ समस्याएं हैं'
वरुण एरन ने कहा, "हमें IPL में विप्रज निगम जैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है"
Are Delhi Capitals the most balanced side this IPL?
Sanjay Bangar and Piyush Chawla look back Delhi's fourth win on the trotअक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम के साथ, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास IPL 2025 में शायद सबसे मज़बूत स्पिन आक्रमण है। लेकिन क्या DC टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम भी है, क्योंकि अक्षर और निगम की ऑलराउंड क्षमताएं बल्लेबाज़ी को गहराई देती हैं और छह गेंदबाज़ी विकल्प भी उपलब्ध कराती हैं।
केएल राहुल ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ जीत दिलाई, जिसके बाद संजय बांगड़ और पीयूष चावला ने सुझाव दिया कि कैपिटल्स अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं, लेकिन वे चर्चा में ज़रूर हैं।
बांगड़ ने ESPNcricinfo के टाइमआउट शो में कहा, " DC का गेंदबाज़ी आक्रमणअच्छा है, लेकिन उनके टॉप ऑर्डर में अभी भी कुछ समस्याएं हैं। टॉप ऑर्डर से जैसा प्रदर्शन अपेक्षित था, वैसा नहीं हुआ है। लेकिन केएल राहुल और [ट्रिस्टन] स्टब्स - जो लगातार दूसरे सीज़न अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। [वे] निश्चित रूप से एक टीम हैं जिन पर नज़र रखनी चाहिए।"
चावला ने इस बात पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, "वे एक संतुलित टीम लगते हैं, लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। मैं कहूंगा कि उनके टॉप ऑर्डर और तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में थोड़ी कमी दिखती है... नई गेंद से कुछ विकेट मिलना ज़रूरी है। आप हर बार [मिचेल] स्टार्क और मुकेश [कुमार] पर निर्भर नहीं रह सकते। जब स्पिनर पावरप्ले में गेंदबाज़ी कर रहे हों, तब उन्हें भी योगदान देना होगा।"
उनकी बात में वज़न है, खासकर टॉप ऑर्डर को लेकर।
जेक फ्रेज़र-मैकगर्क, जो DC के सभी चार मुक़ाबलों में ओपन कर चुके हैं, उनका औसत 11.50 है। अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी का औसत भी 20 के आस-पास है और तीनों मिलाकर सिर्फ़ एक अर्धशतक बना पाए हैं। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ ओपन किया था, फिर से नंबर 4 पर लौट आए और RCB के ख़िलाफ़ रेस्क्यू रोल निभाना पड़ा। फ़ाफ़ की अनुपस्थिति में उन्होंने फिर से ओपन कर टीम को आगे बढ़ाया।
गेंदबाज़ी की बात करें तो उनके पास स्टार्क और कुलदीप जैसे गेंदबाज़ हैं जिनके पास मिलाकर 17 विकेट हैं, लेकिन फ़िल सॉल्ट ने स्टार्क के एक ओवर में 30 रन और अक्षर के एक ओवर में 16 रन बना दिए। DC ने वापसी ज़रूर की और निगम ने विराट कोहली को आउट कर कुलदीप के साथ मिलकर RCB के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया और उन्हें 125/7 पर पहुंचा दिया, जिसके बाद उन्होंने छह विकेट से जीत हासिल की।
विप्रज निगम 'एक बेहतरीन खोज'
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण एरन ने कहा कि गेंदबाज़ी के अलावा, निगम की बल्लेबाज़ी ने IPL 2025 में घरेलू प्रतिभा की अहमियत को सामने लाया है।
एरन ने JioStar पर कहा, "विप्रज ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बेहतरीन खोज हैं। उन्होंने गेंद से योगदान दिया। वह बल्ले से भी ख़तरनाक साबित हो सकते हैं। आगे जाकर, वो दिल्ली के निवेश के लिए बेहतरीन वैल्यू हैं। हमें IPL में और घरेलू खिलाड़ियों की ज़रूरत है जो इस तरह का प्रदर्शन करें और अपनी टीमों को जीत दिलाएं।"
निगम और कुलदीप ने क्रमशः 2/18 और 2/17 के आंकड़े हासिल किए, जिससे RCB को 163/7 पर रोक दिया गया। दोनों ने मिलकर आठ ओवरों में 23 डॉट गेंदें डालीं। इससे DC की जीत तय हुई, लेकिन स्टब्स को उनकी गेंदबाज़ी ने परेशान कर दिया।
स्टब्स ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं ब्रेक में यही सोच रहा था कि हम रन कैसे बनाएंगे। ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज़ी करना वाकई मुश्किल है। मैं सोच रहा था, 'अब क्या करूं'। हालांकि हमारे गेंदबाज़ों के इस प्रदर्शन से पता चलता है कि ये तीनों वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं। कुलदीप तो इस वक़्त शायद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हैं।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.