News

KKR को चाहिए जीत का बूस्‍टर लेकिन सामने DC की चुनौती

दिल्‍ली के कोटला मैदान पर होने वाले मुक़ाबले की टीम न्‍यूज़, प्‍लेइंग 12 और पिच परिस्थिति पर एक नज़र

Axar Patel ने पिछले मैच में की थी शानदार गेंदबाज़ी  Associated Press

IPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के अभियान पर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ब्रेक लगाया था, जिसके बाद DC की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। अब मंगलवार को उनका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा जो खु़द कई समस्‍याओं से घिरी हुई है और सात अंक लेकर सातवें स्‍थान पर है। दिल्‍ली में होने वाले इस मुक़ाबले की टीम न्‍यूज़, प्‍लेइंग 12 और प‍िच परिस्थिति पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्‍यूज़

DC के लिए अच्छी बात यह है कि उनके अनुभवी ओपनर फ़ाफ़ डुप्‍लेसी फ़‍िट हो चुके हैं और वह पिछला मैच खेले भी थे। DC की टीम पिछली हार और कल पहले मैच के परिणाम के बाद नौ मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर खिसक गई है। हालांकि अक्षर पटेल की टीम वापसी करना जानती है और केएल राहुल फ‍िर कमाल दिखा सकते हैं। DC की टीम ने सोमवार को अभ्‍यास नहीं किया क्‍योंकि एक दिन पहले उन्‍होंने मैच खेला था।

KKR ने क्विंटन डी कॉक की जगह पिछले दो मैचों में रहमानउल्लाह गुरबाज़ को मौक़ा दिया है। पिछले मैच में बारिश की वजह से उनकी अधिक बल्‍लेबाज़ी नहीं आई। टीम की समस्‍या उनकी ओपनिंग है क्‍योंकि यह लगातार विफल हो रही है। पिछले मैच में टीम ने मोइन अली की जगह रॉवमन पॉवेल को भी जगह दी। उन्‍हें इस मैच में भी खिलाया जा सकता है। हर्षित राणा काे मैच से एक दिन पहले क्षेत्ररक्षण में खरोंच आ गई थी। जिसके बाद उनको बैंडेज करते देखा गया लेकिन उन्‍होंने कहा है कि वह कल के मैच के लिए फ़‍िट हैं।

प्‍लेइंग 12

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : फ़ाफ़ डुप्‍लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्‍मंता चमीरा, मुकेश कुमार

कोलकाता नाइटराइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रॉवमन पॉवेल, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

पिच और परिस्थिति

दिल्‍ली की पिच पर अक्‍सर रन बनते देखे गए हैं। 2024 के बाद से यहां का पहली पारी का औसत स्‍कोर 224 रहा है। हालांकि पिछले मैच में यहां पर बल्‍लेबाज़ों को मुश्किल में देखा गया था। लेकिन दूसरी पारी में ओस आने की वजह से बल्‍लेबाज़ आसान हो गई थी जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यहां पर जीत मिल गई थी। यह मैच पिच नंबर पांच पर खेला जाएगा जो एक दम सेंटर में है। यह पिच भी पिछले मैच की तरह धीमी रह सकती है जहां पर दोनों टीमों के स्पिनर यहां पर फ़ायदा उठा सकते हैं।

Delhi CapitalsKolkata Knight RidersKKR vs DCIndian Premier League