सैमसन : स्टार्क ने हमसे मैच छीन लिया
RR के कप्तान ने कहा कि इस स्कोर को निश्चित रूप से पाया जा सकता था
पुजारा: स्टार्क ने जुरेल और RR की ग़लतियों से हारा हुआ मैच DC को जिताया
IPL 2025 के 32वें मुक़ाबले DC vs RR का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथराजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ मिली सुपर ओवर की हार के बाद कहा है कि उनकी टीम और जीत के बीच मिचेल स्टार्क आ गए।
मैच के बाद प्रजेंटेशन में बात करते हुए सैमसन ने कहा, "इस स्कोर को निश्चित रूप से पाया जा सकता था, ख़ासकर जिस तरह से हमारा बल्लेबाज़ी क्रम है और जिस तरह से हमने पावरप्ले में शुरुआत की थी। लेकिन स्टार्क ने जिस तरह से अंतिम ओवर में बल्लेबाज़ी की, वह कोई अंतर्राष्ट्रीय स्तर का गेंदबाज़ ही कर सकता है। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं। मैं श्रेय स्टार्क को देता हूं, उन्होंने यह मैच अपनी टीम के लिए जीता।"
मैच के आख़िर तक RR यह मैच जीतते हुए दिख रही थी क्योंकि उनको अंतिम तीन ओवरों में 31 रन बनाने थे और उनके आठ विकेट शेष थे। लेकिन 18वें ओवर में स्टार्क ने पहले एक सेट बल्लेबाज़ नीतीश राणा (51) को आउट किया और फिर 20वें ओवर में यॉर्कर्स की बरसात कर मैच को सुपर ओवर में डाल दिया।
इसके बाद स्टार्क ने सुपर ओवर में भी गेंदबाज़ी की और पांच गेंदों में 11 रन पर उनके दोनों बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया। सैमसन ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ यही योजना थी कि बल्ले को जितना हो सके, उतना घुमाना है। हालांकि यह RR के लिए काम नहीं किया और वे सुपर ओवर के छह गेंदों को खेले बिना ही पवेलियन लौट गए।
इस मैच के दौरान सैमसन को चोट भी लगी और वह रिटायर्ड हर्ट भी हुए। यह RR की पारी का छठा ओवर था, जब वह लेग स्पिनर विप्रज निगम की गेंद को कर करने का प्रयास कर रहे थे। उनसे यह कट मिस हुआ और फिर वह अपने पेट के बाईं तरफ़ को पकड़ कर बैठ गए। इसके बाद फ़िजियो को भी आना पड़ा। अगली गेंद को सैमसन ने लांग ऑफ़ पर मारा, लेकिन इस शॉट को खेलने के बाद उन्हें फिर से तकलीफ़ महसूस हुई। वह रन के लिए दौड़ नहीं पाए और फिर से पेट पकड़ के बैठ गए।
इसके बाद उन्होंने रिटायर होने का फ़ैसला किया और रियान पराग बल्लेबाज़ी के लिए आए। सैमसन ने 19 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।
अपनी चोट के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, "अभी ठीक महसूस हो रहा है, मैं बस बल्लेबाज़ी के लिए तैयार नहीं था, इसलिए सुपर ओवर में नहीं आया। कल इसको देखना होगा कि अभी ये कैसा है।"
RR फ़िलहाल सात मैचों में सिर्फ़ दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है। उन्हें अपने पहले दो मैचों में हार, अगले दो मैचों में जीत और फिर अगले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनका अगला मुक़ाबला 19 अप्रैल को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.