विलियमसन : गिल के भीतर अच्छे कप्तान के तमाम गुण मौजूद
विलियमसन ने कहा कि गिल अपनी योजनाओं को लेकर दृढ़ संकल्पित रहते हैं

शुभमन गिल भले ही अभी मात्र 25 वर्ष के हैं लेकिन केन विलियमसन को इसमें ज़रा भी संदेह नहीं है कि गिल के पास एक अच्छे कप्तान के तमाम गुण मौजूद हैं। IPL 2024 में छोटी अवधि के लिए गिल की कप्तानी में खेलने वाले विलियमसन ने कहा कि गिल पूरी स्पषटता के साथ संवाद करते हैं और उनके विचारों में दृढ़ निश्चय भी है जो कि हर अच्छे कप्तान में ऐसे गुण होने चाहिए।
विलियमसन ने ESPNcricinfo से कहा, "वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके पास बेहतरीन क्रिकेटिंग ब्रेन है और वह अपनी टीम के साथियों की काफ़ी चिंता करते हैं। वह अपनी योजनाओं को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं, मुझे लगता है कि यह एक कप्तानी का बहुत अच्छा गुण है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें भारतीय टीम के भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
वह इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट होते हैं कि उन्हें कैसे कप्तानी करनी है और यह ज़रूरी भी है। आपके मन में कुछ विचार होते हैं और उन विचारों के लिए दृढ़ संकल्पित होना ज़रूरी होता है। फिर आप सीखते हैं और बेहतर होते जाते हैं, उनके पास यह सारे गुण हैं। उनके पास क्षमता है और आप देख सकते हैं कि कैसे वह अलग-अलग प्रारूपों में ख़ुद को ढालते हैं। मुझे लगता है कि वह एक ख़ास खिलाड़ी हैं और वह एक अच्छे कप्तान भी साबित होंगे।"
विलियमसन ने यह भी कहा कि जब गिल बात करते हैं तो टीम के खिलाड़ी उन्हें गौर से सुनते हैं। उन्हें गिल की बेहतर करने की प्रबल इच्छा भी पसंद आई।
"वह अपने शरीर पर काम करते हैं, अभ्यास में काफ़ी मेहनत करते हैं। जिम में काफ़ी समय बिताते हैं और खान-पान को लेकर भी सतर्क रहते हैं। यह खेल एक खिलाड़ी से काफ़ी कुछ मांगता है, ख़ासतौर पर जब आप हर प्रारूप खेलना चाहते हैं। वह सर्वश्रेष्ठ देने के लिए अपना समय और ऊर्जा देने के लिए तैयार रहते हैं। जब वह खेलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे उनके पास बहुत समय है, भले ही विकेट गेंदबाज़ों को मदद दे रही हो या गेंदबाज़ तेज़ गति से गेंदबाज़ी से कर रहे हैं। वह गेंद पर बहुत ज़ोर से प्रहार करते हैं, वह टाइम भी बहुत अच्छा करते हैं, उनके पास काफ़ी समय होता है।"
भले ही गिल के पास तीनों प्रारूप का खिलाड़ी बनने की क्षमता हो लेकिन वह अभी तक तीनों प्रारूप में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। विलियमसन ने कहा कि कप्तान होना अलग बात होती है लेकिन एक खिलाड़ी को टीम में पहले विशेष भूमिकाओं के लिए ख़ुद को तैयार करना होता है। गिल इस समय भारत के वनडे उपकप्तान हैं और विलियमसन का मानना है कि भारत के लीडरशिपग्रुप में गिल को जोड़ा जाना इस बात के संकेत हैं कि निकट भविष्य में कौन भारत की कप्तानी करने वाला है।
"हर लीडर को बल्ले या गेंद से अपना काम करना होता है लेकिन एक टीम अपने ग्रुप से हमेशा सर्वश्रेष्ठ लीडर चुनने का प्रयास करती है। वह शुभमन को चिन्हित कर चुके हैं और इसीलिए उन्हें उपकप्तान बनाया गया है ताकि वह रोहित (शर्मा) के अंडर में यह सीख सकें कि टीम की लीडरशिप किस तरह काम करती है। मेरे विचार में उपकप्तान की भूमिका का यही अर्थ होता है।
मैं कभी उन्हें बहुत घबराया हुआ नहीं देखा। वह हमेशा और बेहतर करने का प्रयास करते हैं। और मुझे विश्वास है कि हम यह अन्य प्रारूप में भी होता देखेंगे।"
IPL 2025 बतौर पूर्णकालिक कप्तान उनका दूसरा सीज़न होगा। हार्दिक पंड्या की जगह लेने के बाद पिछले सीज़न गुजरात टाइटंस (GT) अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही। नीलामी के बाद एक नई टीम बनने के बाद गिल GT के प्रदर्शन में दोबारा निरंतरता सुनिश्चित करना चाहेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.