स्लो ओवर रेट के कारण MI कप्तान हार्दिक पंड्या पर लगा 12 लाख रूपए का जुर्माना
पिछले सीज़न के स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक इस सीज़न का पहला मुक़ाबला भी नहीं खेल पाए थे
हां या ना: हार्दिक ने गेंदबाज़ी की मेहनत को बल्लेबाज़ी में ज़ाया कर दिया
अहमदाबाद में खेले गए IPL 2025 के नौवें मुक़ाबले GT vs MI से जुड़े अहम सवालों पर वसीम जाफ़र का फ़ैसलागुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ मैच में स्लो ओवर रेट होने के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगा है।
इसके पहले वह पिछले सीज़न के अंतिम मैच के स्लो ओवर रेट के कारण इस सीज़न का पहला मुक़ाबला नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस बार प्रतिबंध लगने का ख़तरा नहीं है क्योंकि IPL के नए नियमों के अनुसार अब स्लो ओवर रेट के कारण मैच का प्रतिबंध नहीं बल्कि जुर्माना लगेगा। इसके अलावा मैच के दौरान कुछ फ़ील्डिंग के प्रतिबंध भी लागू होंगे।
यह IPL 2025 में स्लो ओवर रेट के कारण नौ मैचों में लगी पहली पेनाल्टी है। MI इस मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों (ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, एस राजू और हार्दिक) के साथ उतरा था। MI के स्लो ओवर रेट का यह प्रमुख कारण हो सकता है।
हालांकि इससे पहले सीज़न के पहले मैच में जब MI की टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरी थी, तब उन्होंने तय समय में अपने ओवर समाप्त किए थे। हालांकि सीज़न के शुरुआती दोनों मैचों में पांच बार की चैंपियन MI को हार का सामना करना पड़ा है और वे सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ अपने पहले घरेलू मैच में वापसी करना चाहेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.