News

मुंबई इंडियंस से जुड़े जसप्रीत बुमराह

कमर की चोट के कारण इस सीज़न पहले कुछ मैच नहीं खेल पाए थे दिग्‍गज तेज़ गेंदबाज़

Jasprit Bumrah मुंबई इंडियंस से जुड़े  AFP/Getty Images

कमर की चोट के कारण पहले चार मैच नहीं खेलने वाले मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह को लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्‍टाग्राम पर यह जानकारी दी।

Loading ...

नए साल पर सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन की दोपहर को स्कैन के लिए जाने के बाद से बुमराह मैदान से दूर हैं, जहां पर उनकी कमर की चोट की पुष्टि हुई थी। इसी चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी में नहीं खेल पाए थे। बुमराह तब से ही बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्‍सीलेंस में रिहैब पर थे।

मार्च 2023 में सर्जरी कराने के बाद से यह पहली बार था जब बुमराह को कमर में चोट लगी थी। हाल ही में ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को दिए इंटरव्‍यू में कई सालों तक MI में गेंदबाज़ी कोच के तौर पर और अब राजस्‍थान रॉयल्‍स के गेंदबाज़ी कोच शेन बॉन्‍ड ने उनकी चोट को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि दोबारा से चोट लगने से बचने के लिए उनके कार्य प्रबंधन को सही तरह से संतुलित करने की ज़रूरत है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस इस सीज़न चार मैचों में केवल एक ही जीत दर्ज कर पाई है और फ‍िलहाल अंक तालिका में 8वें स्‍थान पर काबिज है।

Jasprit BumrahMumbai IndiansIndiaIndian Premier League