News

जीत के रास्ते पर लौटने की कोशिश करेंगे SRH और KKR

SRH लगातार दो मैच हार चुकी है तो वहीं KKR भी सीज़न में अब तक दो हार झेल चुकी है।

Pat Cummins शुरुआत में Sunil Narine के लिए खड़ी कर सकते हैं परेशानी  BCCI

IPL 2025 में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होने वाली है। ये मैच ईडन गार्डन में खेला जाना है जिसको लेकर फिलहाल काफ़ी चर्चा हो रही है। KKR चाहती है कि उन्हें घरेलू मैचों में मनपसंद परिस्थितियां और पिच मिलें। दोनों ही टीमों को पिछले मैचों में हार मिली हैं। सीज़न में तीन मैच खेलने के बाद दोनों को केवल एक जीत नसीब हुई है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित XII, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़ के बारे में।

Loading ...

टीम न्यूज़/संभावित XII

KKR के लिए सारे खिलाड़ी फ़िट हैं। सुनील नारायण एक मैच मिस करने के बाद पिछले मैच में प्लेइंग 11 में लौटे थे। भले ही मुंबई में उन्हें करारी हार मिली थी, लेकिन वे बदलाव करने से परहेज कर सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित XII): 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 स्पेंसर जॉनसन*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा

SRH की बात करें तो लगातार दो हार के बाद उन्हें अब संभलना होगा वर्ना बहुत देर हो जाएगी। दोनों हार में उनकी अति आक्रामकता ने उन्हें परेशानी में डाला। टीम को अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा और कम से कम सीनियर बल्लेबाज़ों को जिम्मेदारी लेनी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित XII): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हाइनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), ज़ीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ऐडम ज़ैम्पा।

पिच रिपोर्ट

कोलकाता की पिच पर पिछले मैच की पिच से कम घास नज़र आ रही है। ऐसे में दो चीज़ों की संभावना है। अगर पिच काफ़ी सख़्त रही तो गेंदबाज़ों को अच्छी-ख़ासी बाउंस मिलेगी। या फिर यह पिच स्पिनरों को मदद करेगी। अगर पिच में दरारें रहीं तो यह पिच स्पिन गेंदबाज़ी के लिए पूरी तरह से मुफ़ीद हो जाएगी और इसी बात की संभावना सबसे ज़्यादा है।

Sunil NarineSunrisers HyderabadKolkata Knight RidersKKR vs SRHIndian Premier League