News

क्या लखनऊ में जीत का सूखा समाप्त कर पाएगी CSK?

LSG ने पिछले मैच में अपने घर पर ही GT को करारी शिकस्त दी थी

चावला: पूरन को नूर या जाडेजा नहीं अश्विन बनाएंगे शिकार

चावला: पूरन को नूर या जाडेजा नहीं अश्विन बनाएंगे शिकार

IPL 2025 के 30वें मुक़ाबले LSG vs CSK में निकोलस पूरन के लिए क्या होगी रणनीति जानिए वसीम जाफ़र और पीयूष चावला के साथ

IPL 2025 में सोमवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा। LSG ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को शिकस्त दी थी जबकि CSK को अभी भी जीत की लय तलाश रही है। इस मैच से संबंधित टीम न्यूज़, संभावित XII और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़ और संभावित XII

मिचेल मार्श उनकी बेटी के अस्वस्थ रहने के चलते पिछला मैच नहीं खेले थे। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में आक्रमण की ज़िम्मेदारी एडन मारक्रम ने निभाई और निकोलस पूरन ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा। मार्श की अनुपस्थिति में कप्तान ऋषभ पंत ने मारक्रम के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन वह एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। यह भी देखना होगा कि अगर मार्श उपलब्ध नहीं रहते हैं तो सोमवार को पंत एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हैं या नहीं।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित XII : मिचेल मार्श/हिम्मत सिंह, ऐडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई

CSK के लिए बल्लेबाज़ी अब तक परेशानी का सबब बनी हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह इस लाइन अप के साथ पावरप्ले में 60 रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन LSG की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को देखते हुए अगर CSK को जीत हासिल करनी है तो उनके बल्लेबाज़ों का लय में लौटना ज़रूरी है। CSK के बल्लेबाज़ी क्रम में यह देखने लायक होगा कि टीम राहुल त्रिपाठी के साथ जाती है या फिर एक बार फिर त्रिपाठी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : रचिन रविंद्र, डेवन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी/दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल कंबोज, ख़लील अहमद

पिच रिपोर्ट

इस सीज़न एकाना स्टेडियम में औसत स्कोर 184 का रहा है। मैदान बड़ा है ऐसे में स्पिनरों की भी भूमिका अहम रहेगी। IPL 2024 से लेकर अब तक चेज़ करने वाली टीम को 10 में से छह मैच में जीत हासिल हुई है।

आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं

Rishabh PantMS DhoniLucknow Super GiantsChennai Super KingsLSG vs CSKIndian Premier League