मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

धोनी : हम पावरप्ले में 60 रन बनाने की नहीं सोच सकते

धोनी ने कहा कि लगातार विकेट गंवाने के बाद एक मज़बूत स्पिन के आक्रमण के सामने वापसी करना मुश्किल था

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मिली लगातार पांचवीं हार के बाद CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम को गहन चिंतन की आवश्यकता है। हालांकि धोनी ने यह भी उम्मीद जताई कि कुछ पहलुओं को अगर उनकी टीम ठीक कर ले तो हालात सुधर सकते हैं।
धोनी ने मैच के बाद कहा, "सिर्फ़ आज ही नहीं इस सीज़न कई बार चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां ग़लती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की ज़रूरत है। स्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। हमारे पास स्कोरबोर्ड पर रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। दूसरी पारी में भी गेंद रुक रही थी। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है।"
CSK को KKR ने बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था लेकिन एक बार फिर CSK की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में CSK सिर्फ़ 31 रन ही जोड़ पाई और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि धोनी ने अपने सलामी बल्लेबाज़ों का बचाव किया।
धोनी ने कहा, "हमारे पास अच्छे ओपनर हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारंपरिक शॉट खेलते हैं और एक्रॉस द लाइन नहीं खेलते। ज़रूरी है कि स्कोरबोर्ड को देखकर हम अपने ऊपर दबाव ना लें। कुछ बाउंड्री आने से स्कोरबोर्ड चलते रहता है। जैसा लाइन अप हमारा है, अगर हम यह सोचकर खेलें कि छह ओवर में 60 रन बनाने हैं तो काफ़ी मुश्किल हो जाता है।"
CSK की यह लगातार चेपॉक पर उनकी लगातार तीसरी हार थी, किसी एक IPL सीज़न में वह पहली बार चेपॉक पर लगातार तीन मुक़ाबले हारे हैं। KKR ने 59 गेंद रहते ही 104 का लक्ष्य हासिल कर लिया जो कि गेंदों के लिहाज़ से CSK की अब तक की सबसे बड़ी हार भी है।
धोनी ने कहा, "हमें साझेदारी बनाने और मध्य ओवरों को भुनाने की ज़रूरत है। और जब हम विकेट गंवा देते हैं तो मध्य क्रम को अलग तरह का खेल खेलना पड़ता है। कुछ चीज़ें अगर हम ठीक कर लें तो स्थिति और बेहतर हो सकती है।"
इस हार के बावजूद CSK अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर नहीं लुढ़की है। CSK इस समय नौवें स्थान पर है जबकि पांच मैच में चार हार के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) सबसे अंतिम पायदान पर है।