News

पुजारा : LSG के ख़िलाफ़ राहुल का प्रदर्शन उनकी परिपक्वता को दिखाता है

'DC कर सकता है टॉप तीन में फ़िनिश, हालांकि उनके अगले कुछ मैच बहुत ही मुश्किल'

पुजारा : राहुल मैच्योर खिलाड़ी हैं जो पुरानी बातों को याद नहीं रखते

पुजारा : राहुल मैच्योर खिलाड़ी हैं जो पुरानी बातों को याद नहीं रखते

IPL 2025 के 40वें मुक़ाबले LSG vs DC का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथ

लगभग तीन साल पहले IPL 2022 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की नई टीम बनी थी, तो फ़्रैंचाइज़ी ने केएल राहुल के अनुभव पर भरोसा जताते हुए उन्हें नई टीम का कप्तान बनाया था। राहुल ने भी फ़्रैंचाइज़ी के भरोसे पर कायम रहते हुए उन्हें लगातार दो साल टीम को प्ले ऑफ़ में पहुंचाया और ख़ुद बल्ले से भी योगदान दिया। हालांकि जब पिछले साल उनकी टीम उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई तो फ़्रैंचाइज़ी से उनके संबंध भी ख़राब हुए और एक मैच के दौरान उनका और टीम मालिक का बहस भी ख़ूब वायरल हुआ।

Loading ...

अब राहुल LSG छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर जा चुके हैं और इस साल उनके नाम तीन अर्धशतक है। मंगलवार को वह अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ अपने पुराने होमग्राउंड लखनऊ में उतरे और अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को एक बेहतरीन जीत दिलाई। इस दौरान राहुल बेहद ही शांत नज़र आए और उन्होंने टीम की ज़रूरत के हिसाब से बल्लेबाज़ी की। 42 गेंदों की 57 रनों की इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

ESPNcricinfo हिंदी के शो T20 टाइमआउट हिंदी में चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि यह पारी राहुल की परिपक्वता को दिखाती है, जो बताता है कि उन्होंने पुरानी चीज़ों को भूला दिया है।

पुजारा ने कहा, "राहुल के दिमाग़ में पुरानी बातें ज़रूर होंगी, लेकिन वह बहुत ही परिपक्व खिलाड़ी हैं। कई बातों को आपको भूलाकर आगे बढ़ना होता है और राहुल वैसा ही कर रहे हैं। उन्होंने जिस तरह से अभी तक इस सीज़न बल्लेबाज़ी की है, उससे लग रहा है कि वह अपनी बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं। पिछले एक-दो साल में उन्होंने सभी फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया। वह अधिक सोच नहीं रहे, काफ़ी सकारात्मक दिख रहें और अपनी ज़ोन में रहकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

"यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि कई बार आपके करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन आप उससे किस तरह से डील कर रहे हो और उससे उभर कर कैसा प्रदर्शन कर रहे हो, यह मायने रखता है। केएल राहुल वही कर रहे हैं और इस दौरान वह अब तक बहुत शानदार रहे हैं। कल भी उन्होंने पारी को समाप्त करने की कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखाई क्योंकि परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी करना बहुत ज़रूरी होता है।"

'DC कर सकता है टॉप-3 में फ़िनिश'

यह आठ मैचों में DC की छठी जीत थी और वे 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। पुजारा का मानना है कि DC इस सिलसिले को लीग मैचों के अंत तक बरक़रार रख सकती है क्योंकि टीम में बेहतर गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी संतुलन नज़र आ रहा है और अक्षर पटेल इस टीम को सही तरह से आगे ले जा रहे हैं।

पुजारा ने कहा, "अक्षर ने अभी तक बहुत बढ़िया कप्तानी की है और मुझे लग रहा है कि यह टीम शीर्ष तीन में रहेगी। हालांकि उनके अगले कुछ मैच थोड़े मुश्किल हैं, वहाँ पर शायद ऐसा हो सकता है कि कोई टीम नीचे से भी उभर कर आए और टॉप में फ़िनिश करे। इसलिए मुझे लग रहा है कि तीन या चार नंबर पर दिल्ली फ़िनिश कर सकती है। जिस तरह से दिल्ली की टीम इस सीज़न क्रिकेट खेल रही है, वह बहुत ही शानदार है।

"अक्षर की कप्तानी की बात करें तो वह बहुत ही बढ़िया कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस मैच में मिशेल स्टार्क को सही समय पर गेंदबाज़ी के लिए लाया और कुलदीप को रोके रखा। वह सामने से टीम की अगुवाई कर रहे हैं, ऐसा कहा जा सकता है। इसके अलावा मुकेश ने बहुत बढ़िया गेंदबाज़ी की।"

KL RahulLucknow Super GiantsDelhi CapitalsIndiaLSG vs DCIndian Premier League