पोलार्ड को भरोसा- रोहित जल्द ही वापसी करेंगे
MI के बल्लेबाज़ी कोच ने कहा कि उनकी टीम किसी भी पिच पर खेलने को तैयार है

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ख़िताब जीतकर आए रोहित शर्मा के लिए अब तक IPL 2025 का सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 0, 8 और 13 का स्कोर किया है और अब तक लय में नज़र नहीं आए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस (MI) टीम प्रबंधन के लिए उनका फ़ॉर्म कुछ ख़ास चिंता का विषय नहीं है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ मैच से पहले टीम के बल्लेबाज़ी कोच कायरन पोलार्ड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैंने उनके साथ अंडर-19 की उम्र से क्रिकेट खेला है और उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर ही रिकॉर्ड बुक्स और इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। वह इस खेल के लीजेंड हैं। कभी-कभी ऐसा कोई समय आता है, जब आपसे कुछ मैचों में स्कोर नहीं होता है। लेकिन ज़रूरी यह है कि आप अपने खेल का लुत्फ़ उठाए और किसी भी परिस्थिति में दबाव में ना आए। मैं तो बस यही कहना चाहूंगा कि क्रिकेट में किसी एक-दो ख़राब स्कोर की वजह से किसी पर नज़रिया ना बनाएं। जल्द ही उनका कोई बड़ा स्कोर आने वाला है और तब आप ही लोग उनके प्रशंसा के गीत गाएंगे।"
वर्तमान सीज़न में पिचों की प्रकृति पर भी काफ़ी चर्चा चल रही है और KKR, CSK व SRH के बाद LSG भी पिछले मैच में इस वाद-विवाद में शामिल हो गया, जब टीम के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने कहा कि उन्हें घरेलू पिच पर खेलने का कोई फ़ायदा नहीं मिला और ऐसा लगा कि क्यूरेटर ने विपक्षी टीम के लिए पिच तैयार की थी। हालांकि इस मैच के लिए पिछले मैच से इतर इकाना स्टेडियम के क्यूरेटर ने लाल मिट्टी की बजाय काली मिट्टी की पिच तैयार की है, जहां पर LSG की रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी की स्पिन तिकड़ी MI के बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। हालांकि MI के पास भी मिचेल सैंटनर, विग्नेश पुथुर और कर्ण शर्मा जैसे स्पिनर हैं, लेकिन कर्ण ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।
पोलार्ड पिचों के इस विवाद के संबंध में अपनी दार्शनिक राय रखते हैं। उनका मानना है कि किसी भी टीम को किसी भी पिच पर खेलने के लिए एडाप्टबिलिटी आनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं कोई क्यूरेटर नहीं हूं कि पिच का आकलन कर सकूं लेकिन मेरी और टीम के लिए यह सबसे अधिक ज़रूरी है कि वे अपने आपको किसी विशेष दिन पर पिच और परिस्थितियों के अनुसार ढाल लें। कई चीज़ें आपके हाथ में होती हैं और कई चीज़ें नहीं। हम एक प्रबंधन के तौर पर इन चीज़ों (पिच की प्रकृति) को नियंत्रित नहीं कर सकते। इसलिए जो आपको मिले, उसके अनुसार ख़ुद को ढालें तभी आप एक विश्व स्तरीय टीम बन सकते हैं।"
MI ने फिर से एक धीमी शुरुआत की है और तीन में से सिर्फ़ एक में उन्हें जीत मिली है। हालिया सालों में यह पहला मौक़ा नहीं है, जब MI के सीज़न की शुरुआत निराशाजनक ढंग से हुई है। हालांकि पोलार्ड इससे कुछ ख़ास निराश नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "हां, हमें पता है कि अब यह ऐतिहासिक मामला हो चुका है, लेकिन ऐसा हम हरगिज़ भी नहीं चाहते हैं। हम हमेशा पहले मैच से ही जीत की तैयारी करते हैं, हालांकि ऐसा हो नहीं पा रहा है। लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है। कई टीमें जल्द ही अपना कॉम्बिनेशन हासिल कर लेती हैं, जबकि कई टीमों को समय लगता है। हम लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम अब कुछ मैचों में लगातार जीत हासिल करेंगे।"
MI के लिए अभी तक यह सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा है, लेकिन उनकी टीम से विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार जैसे दो गुमनाम और युवा प्रतिभाएं चमकी हैं। पोलार्ड ने इसका श्रेय टीम के स्काउटिंग सिस्टम को दिया।
उन्होंने कहा, "इस खेल में सबके लिए जगह है। आज जो सुपरस्टार्स हैं, वे भी कभी गुमनाम युवा प्रतिभा हुआ करते थे। यह एक चक्र है और हर टीमों में यह पीढ़ियों का बदलाव होता है, आपको बस यह स्वीकार करना होता है। हमारी टीम में अभी वही मौक़ा है। हमारे पास हमेशा से कुछ युवा चेहरे निकले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि हम एक या दो मैचों के बाद ही उनसे बहुत उम्मीद लगाने लगते हैं और तभी हम सीनियर खिलाड़ियों को भी रिजेक्ट करने लगते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए और इन चीज़ों में बहुत संतुलन होना चाहिए। हर साल IPL से कुछ नई प्रतिभाएं निकलती हैं और इससे पता चलता है कि भारतीय क्रिकेट कितना स्वस्थ है।"
क्या MI अपने स्काउटिंग में कुछ अलग करता है, इसके जवाब में पोलार्ड ने कहा, "मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगा कि हम कुछ अलग करते हैं। ऐसा कहते हुए मैं पक्षपाती लगूंगा क्योंकि मुझे नहीं पता कि दूसरी टीमें कैसे स्काउटिंग करती हैं। हां, मुझे पता है कि हम एक फ़्रैंचाइज़ी के रूप में कैसे काम करते हैं और हम इसमें साल-दर-साल सफल भी रहे हैं। हमारा एक तरीक़ा है और हमें यह भी पता है कि हम लंबे समय तक ऐसी प्रतिभाओं को आपके सामने लाते रहेंगे।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.