News

अदब से पंजाब किंग्स का लखनऊ में स्‍वागत करने को तैयार LSG

मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच परिस्‍थि‍ति और संभावित 12 पर एक नज़र

Rishabh Pant लखनऊ में पहली बार LSG की कप्तानी करेंगे  BCCI

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मंगलवार को लखनऊ में इस सीज़न अपना पहला मैच खेलने को तैयार है। पंजाब किंग्स (PBKS) की मज़बूत टीम के सामने LSG में निकोलस पूरन पर सभी की निगाहें होगी। तो चलिए एक बार इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच परिस्‍थ‍िति और संभावित 12 पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्यूज़

LSG इस सीज़न पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे, जिन पर इस मैच में भी नज़र बनी रहेंगी। वहीं रवि बिश्‍नोई भी अभी तक अधिक प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं। LSG को अगर जीत दर्ज करनी है तो इनका चलना भी काफ़ी अहम होगा।

PBKS की बात करें तो नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पिछले मैच में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा उनके पास ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉयनिस की भी सेवाएं रहेंगी। तो स्पिनर के तौर पर उनके पास युज़वेंद्र चहल हैं, जो कभी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं।

पिच कैसी रहेगी

लखनऊ में लाल मिट्टी की पिच रहेगी। यहां पर मंगलवार को ओस का प्रभाव भी न्यूनतम रहने की उम्मीद है क्योंकि पिछले तीन-चार दिनों में कुछ ख़ास ओस नहीं पड़ी है।

संभावित 12

लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 ऐडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदोनी, 6 डेविड मिलर, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज़ अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह

पंजाब किंग्‍स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अज़मतुल्‍लाह ओमरज़ई, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Nicholas PooranShardul ThakurShreyas IyerLucknow Super GiantsPunjab KingsLSG vs PBKSIndian Premier League