News

IPL 2025 : MI ने चोटिल पुथुर की जगह रघु शर्मा को किया शामिल

रघु ने पंजाब और पुडुचेरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है

रघु शर्मा 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर मुख्य दल में शामिल हुए  Mumbai Indians

दोनों पिंडलियों की हड्डी में तनाव के कारण मुंबई इंडियंस (MI) के बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर विग्नेश पुथुर IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। MI ने उनकी जगह अनकैप्ड लेग स्पिनर रघु शर्मा को पुथुर के विकल्प के रूप में साइन किया है।

Loading ...

पुथुर ने इस सीज़न की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ तीन विकेट लेकर यादगार डेब्यू किया था। उन्होंने कुल मिलाकर पांच मैचों में छह विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 9.08 रहा।

"विग्नेश टीम के साथ रहेंगे ताकि मुंबई इंडियंस की मेडिकल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग टीम के साथ वह अपनी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन पर ध्यान केंद्रित कर सकें," MI ने एक बयान में कहा।

32 वर्षीय रघु MI के नेट गेंदबाज़ों का हिस्सा थे और अब 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर मुख्य टीम में शामिल हुए हैं। पुथुर की तरह ही यह उनका पहला IPL होगा।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है। 11 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। उनके नाम नौ लिस्ट ए मैचों में 14 विकेट और तीन T20 मैचों में तीन विकेट दर्ज हैं।

MI ने टूर्नामेंट की शुरुआत धीमी की थी, शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार पांच मैच जीते हैं और अब 10 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।

Vignesh PuthurRaghu SharmaMumbai IndiansIndian Premier League