News

सुनील नारायण की वापसी के साथ एक और अवे टेस्ट पास करना चाहेगी KKR

इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित 12 पर एक नज़र

Sunil Narine मैच के लिए पूरी तरह फ‍िट हैं  KKR

IPL 2025 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। पहले दो अवे मैच लगातार हारने के बाद MI की टीम पहली बार अपने घर में खेलने वाली है। वानखेड़े में MI की टीम विजयी शुरुआत करने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन KKR को हराना आसान काम नहीं होगा। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और टीम न्यूज़ के बारे में।

Loading ...

टीम न्यूज़/संभावित XII

KKR फैंस के लिए सबसे अच्छी बात है कि सुनील नारायण पूरी तरह फ़िट हैं और इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में KKR की टीम में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, उनकी जगह पिछला मैच खेलने वाले मोईन अली ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उन्हें बाहर करना भी आसान नहीं होगा। इसके अलावा टीम में किसी अन्य बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित): 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 स्पेंसर जॉनसन*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा

लगातार दो मैच हार चुकी MI को जीत की सख़्त जरूरत है। पिछले मैच में उन्होंने जो प्लेइंग इलेवन चुनी थी वह थोड़ी चौंकाने वाली थी। विल जैक्स और विग्नेश पुथुर को बाहर बैठाना थोड़ा चौंकाने वाला निर्णय था। मुज़ीब उर रहमान का प्रदर्शन पिछले मैच में काफ़ी निराशाजनक रहा था। ऐसे में उम्मीद है कि बल्लेबाज़ी को मज़बूत करने के लिए वे जैक्स की वापसी करा सकते हैं। इसके साथ ही पुथुर का इस्तेमाल भी पहले मैच की तरह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में हो सकता है।

मुंबई इंडियंस संभावित XII: रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन* (विकेटकीपर), विल जैक्स*, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिन्ज़, मिचेल सैंटनर*, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट*, विग्नेश पुथुर।