News

MI के ख़‍िलाफ़ धीमे ओवर रेट के कारण रजत पाटीदार पर लगा जुर्माना

इससे पहले इस सीज़न, हार्दिक पंड्या, रियान पराग और ऋषभ पंत पर भी लग चुका है जुर्माना

RCB के कप्‍तान रजत पाटीदार पर लगा जुर्माना  PTI

मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ RCB की धीमे ओवर रेट के लिए रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया। हार्दिक पंड्या, रियान पराग और ऋषभ पंत अन्य कप्तान हैं जिन पर IPL 2025 में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।

Loading ...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार पर सोमवार रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह IPL 2025 में RCB का पहला धीमे ओवर रेट का अपराध था।

पाटीदार इस सत्र में RCB के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार पारियों में 161 रन बनाए हैं। विराट कोहली के चार पारियों में 164 रन हैं। उन्हें कप्तान के रूप में अपने पहले सत्र में RCB की बल्लेबाज़ी में काफ़ी आक्रामकता लाने का श्रेय दिया जाता है।

उनकी कप्तानी की भी तारीफ़ हो रही है। MI पर जीत के बाद अंबाती रायुडू ने ESPNcricinfo के टाइमआउट शो पर MI के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को फिर से लाने की ओर इशारा करते हुए इसे "शानदार कदम" बताया।

पाटीदार द्वारा गेंदबाज़ों के चयन के बारे में बात करते हुए संजय बांगड़ ने कहा, "उन्होंने इस मामले में काफ़ी समझदारी दिखाई। क्रुणाल को 20वें ओवर के लिए रोकना पूरी तरह से सही था, क्योंकि आप नहीं चाहते कि वह 19वें ओवर में गेंदबाज़ी करें, जब जॉश हेज़लवुड के पास बचाव के लिए केवल 10 या 12 रन ही बचे हों। रायुडू ने यह भी देखा कि पाटीदार "दबाव की स्थितियों में सहज थे" और कोहली उनके पास सुझाव लेने के लिए उतनी बार नहीं गए, जितनी पहले किया करते थे।

RCB ने अभी तक चार में से अपने तीन मैच जीते हैं और गुरुवार की शाम को उनका सामना अपने घर पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा

इस मैच से पहले MI के कप्‍तान हार्दिक पंड्या, राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान रियान पराग और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर भी धीमे ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है।

Rajat PatidarRoyal Challengers BengaluruRCB vs MIIndian Premier League