IPL 2025 : पर्पल कैप लीडरबोर्ड में ऊपर चढ़े स्टार्क और वरुण
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कोई ख़ास बदलाव नहीं
जाफ़र: नारायण की अहमियत 13 साल बाद भी KKR के लिए बढ़ती जा रही
IPL 2025 के 48वें मुक़ाबले DC vs KKR का सटीक विश्लेषण वसीम जाफ़र और अंबाति रायुडू के साथIPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के बाद ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुए, जबकि पर्पल कैप लीडरबोर्ड में मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती ऊपर आए।
पर्पल कैप लीडरबोर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जॉश हेज़लवुड 18 विकेटों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के प्रसिद्ध कृष्णा के नाम 17 और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद के नाम 14 विकेट हैं।
मंगलवार के मैच में तीन विकेट लेने वाले DC के स्टार्क के नाम भी अब 14 विकेट हो गए। वहीं दो विकेटों के साथ KKR के वरुण के नाम अब 13 विकेट हो गए हैं। उनके साथ मुंबई इंडियंस (MI) के ट्रेंट बोल्ट, RCB के क्रुणाल पंड्या और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के हर्षल पटेल के भी 13-13 विकेट हैं।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड
पहले नंबर पर काबिज़ GT के साई सुदर्शन (456 रन) और छठे स्थान पर काबिज़ LSG के निकोलस पूरन (404 रन) के बीच अब सिर्फ़ 52 रनों का अंतर है। कल के मैच से ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुआ।
IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी स्ट्राइक रेट
IPL 2025 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी इकॉनमी रेट
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.