मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

CSK के पांच रिटेन खिलाड़ियों में धोनी भी शामिल

गायकवाड़, जाडेजा, दुबे और पतिराना फ़्रैंचाइज़ी के अन्‍य रिटेन खिलाड़‍ियों में शामिल

MS Dhoni just can't stop being the captain, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, IPL 2024, Bengaluru, May 18, 2024

बतौर अनकैप्‍ड खिलाड़ी CSK से जुड़ सकते हैं धोनी  •  Associated Press

IPL 2025 की बड़ी नीलामी से पहले एमएस धोनी चेन्‍नई सुपर किंंग्‍स (CSK) के पांच रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों में शामिल हैं। उनके अलावा फ़्रैंचाइज़ी ने कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे और श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मतीशा पतिराना को रिटेन किया है।
CSK ने किस दाम में इन खिलाड़‍ियों को रिटेन किया है उसका सामने आना बाक़ी है, लेकिन वे अपने कुल 120 करोड़ के पर्स से 65 करोड़ गंवाएंगे। पांच रिटेंशन के कारण उनके पास नीलामी में राइट टू मैच का भी विकल्‍प होगा।
IPL का एक नियम वापस लाने के बाद 43 वर्षीय धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखने की संभावना है, जो उन लोगों को अनकैप्ड श्रेणी में विचार करने की अनुमति देता है जिन्होंने पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने 2019 वनडे विश्‍व कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है।
31 अक्‍तूबर सभी फ़्रैंचाइज़‍ियों के रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों की सूची सौंपने की अंतिम तारीख़ है। टीमें छह खिलाड़ी तक रिटेन कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम पांच अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी हो सकते हैं। IPL ने पहले खिलाड़ी के लिए न्‍यूनतम रक़म 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ रखी है, जबकि अनकैप्‍ड खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ की रक़म है। फ़्रैंचाइज़ी इससे अधिक या कम दाम में खिलाड़‍ियों को ख़रीद सकती हैं।
धोनी ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले CSK की कप्‍तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी और पिछले सीज़न उन्‍होंने बल्‍ले से सीमित रोल निभाया था, उनका मुख्‍य रोल विकेटकीपिंग था। पिछले सीज़न के पहले दो मैचों में उन्‍होंने बल्‍लेबाज़ी नहीं की थी और पूरी 11 पारियों में केवल 73 गेंद ही खेली हैं। इनमें से चार पारियां नंबर आठ और नंबर नौ पर आई। धोनी अब 43 साल से अधिक के हो गए हैं और 2023 में हुई घुटने की सर्जरी के बाद से अपना कार्य प्रबंधन कर रहे हैं।
इस सप्‍ताह की शुरुआत में धोनी ने कहा कि वह चाहते हैं "जब तक मैं खेल सकता हूं मैं अपने जितने भी बचे साल हैं उसका लुत्‍फ़ उठाना चाहते हैं।" उन्‍होंने यह भी बताया था कि पिछले सीज़न उन्‍होंने कम गेंद इस वजह से खेली क्‍योंकि टी20 विश्‍व कप आपने वाला था और वह चाहते थे कि दुबे और जाडेजा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने को खु़द को साबित करें।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं।