News

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस में चोटिल एएम ग़ज़नफ़र की जगह लेंगे मुजीब-उर-रहमान

मुजीब ने इससे पहले पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए IPL खेला है

मुजीब ने हाल ही में SA20 खेला है  SA20

चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के 19-वर्षीय चोटिल ऑफ़ स्पिनर एएम ग़ज़नफ़र IPL 2025 से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें इस सीज़न के लिए हुई बड़ी नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) ने 2 करोड़ रूपये में ख़रीदा था।

Loading ...

MI की टीम में ग़ज़नफ़र की जगह उनके हमवतन ऑफ़ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान लेंगे। मुजीब इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए क्रमशः तीन और एक सीज़न IPL में खेल चुके हैं और उनके नाम 19 IPL मैचों में 19 विकेट हैं।

24 साल के मुजीब 2018 से 2021 के बीच लगातार IPL का हिस्सा थे, लेकिन पिछले चार साल उन्हें कोई ख़रीददार नहीं मिला। इस साल के लिए हुई नीलामी में भी उन्हें किसी टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन अब वह इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर चार साल बाद IPL में उतरते दिखेंगे।

IPL 2018 उनका सफल साल रहा था, जब PBKS की तरफ़ से उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ़ 6.99 की इकॉनमी से रन देते हुए 20.64 की औसत और 17.7 के स्ट्राइक रेट से 14 विकेट लिए थे। हालांकि 2021 में SRH के लिए जब वह IPL में आख़िरी बार उतरे थे, तो उन्हें पूरे सीज़न सिर्फ़ एक मैच में मौक़ा मिला, जहां पर उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ़ 29 रन देते हुए दो विकेट लिए थे।

फ़िलहाल मुजीब SA20 से शानदार फ़ॉर्म से वापस आ रहे हैं, जहां उन्होंने पार्ल रॉयल्स की तरफ़ से 12 मैचों में सिर्फ़ 6.77 की इकॉनमी से रन देते हुए 23.14 की औसत और 20.5 के स्ट्राइक रेट से 14 विकेट लिए, जो टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक था। हालांकि जब ग़ज़नफ़र चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हुए, तब भी पूरी तरह फ़िट ना होने का हवाला देकर मुजीब को अफ़ग़ानिस्तानी टीम में जगह मिली, जबकि वह लगातार फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेल रहे हैं।

मुजीब ने आख़िरी बार अफ़ग़ानिस्तान के लिए दिसंबर 2024 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ T20I खेला था, जबकि वह 2023 के वनडे विश्व कप के बाद से ही वनडे अंतर्राष्ट्रीय नहीं खेले हैं। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के लिए एक टेस्ट, 75 वनडे और 49 T20I खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः एक, 101 और 63 विकेट हैं।

मुजीब को भी ग़ज़नफ़र की ही तरह MI से 2 करोड़ रूपये मिलेंगे।

AM GhazanfarMujeeb Ur RahmanAfghanistanIndian Premier League