News

जयवर्दने : शुरुआती मैचों में बुमराह का ना होना टीम के लिए चुनौती

हालांकि MI के मुख्य कोच इसे दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक मौक़े के रूप में भी देख रहे हैं

बुमराह फ़िलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं और जनवरी से ऐक्शन से बाहर हैं  Getty Images

मुंबई इंडियंस (MI) के प्रमुख कोच महेला जयवर्दने का मानना है कि IPL 2025 के शुरुआती चरण में जसप्रीत बुमराह का उपलब्ध ना होना टीम के लिए एक चुनौती है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।

Loading ...

जयवर्दने ने कहा, "जसप्रीत फ़िलहाल NCA बेंगलुरु में हैं और चोट से उबर रहे हैं। अब हमें उनके फ़ीडबैक का इंतज़ार करना होगा। फ़िलहाल सब कुछ अच्छा चल रहा है और वह अच्छी भावना में हैं। उनका ना होना एक चुनौती हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं और हमारे लिए पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि यह किसी और के लिए एक मौक़ा भी है, हम इसे ऐसे ही देख रहे हैं।"

बुमराह फ़िलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं और जनवरी से ऐक्शन से बाहर हैं। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आख़िरी टेस्ट के दौरान लगी थी। इसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम की घोषणा करते हुए तब भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा था कि बुमराह को कम से कम पांच सप्ताह का समय लग सकता है। वह शुरुआती चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में थे, लेकिन बाद में उन्हें बाहर होना पड़ा।

MI का पहला मैच 23 मार्च को CSK के ख़िलाफ़ है, जबकि उनका पहला घरेलू मैच KKR के ख़िलाफ़ 31 मार्च को है।

Mahela JayawardeneJasprit BumrahMumbai IndiansIndiaIndian Premier League

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं