IPL में धीमी ओवर गति के दोष पर अब नहीं निलंबित होंगे कप्तान
लीग की गवर्निंग काउंसिल ने ICC की तरह पेश किया नया डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम

आईपीएल ने कप्तान के तीन बार धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद एक मैच के निलंबन के नियम को समाप्त कर दिया है। अब इन दोषों के परिणामस्वरूप केवल जुर्माना और मैच के दौरान फ़ील्डिंग पर प्रतिबंध होंगे, जो आईपीएल 2025 से लागू होंगे। हालांकि, 2025 सीज़न से पहले लगाए गए किसी भी दंड को खिलाड़ी या टीम अधिकारी को पूरा करना होगा।
इसका मतलब यह है कि जबकि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के इस सीज़न के पहले मैच में, जो चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 23 मार्च को होगा से बाहर होना पड़ेगा, लेकिन ऐसा भविष्य में नहीं होगा।
इसके बजाय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम पेश किया है, जिससे आईपीएल आचार संहिता को आईसीसी आचार संहिता के अनुरूप लाया जाएगा। मैच रेफरी द्वारा लगाए गए किसी भी दंड के परिणामस्वरूप डिमेरिट प्वाइंट मिलेंगे। उदाहरण के लिए, मैच फीस के 25 प्रतिशत का जुर्माना एक डिमेरिट प्वाइंट देगा। ये प्वाइंट्स खिलाड़ी और टीम अधिकारियों दोनों पर लागू होंगे और ये प्वाइंट्स उनके रिकॉर्ड पर 36 महीने तक बने रहेंगे। डिमेरिट प्वाइंट्स के अधिक होने पर संबंधित खिलाड़ी या टीम अधिकारी का निलंबन हो सकता है।
किसी भी लेवल 2 या 3 के अपराधों के तहत लगाए गए दंड के लिए खिलाड़ी, टीम अधिकारी या फ्रैंचाइज़ी बीसीसीआई लोकपाल के पास अपील कर सकते हैं। वे केवल अपील शुल्क के रूप में 90 लाख रुपये का भुगतान करने पर ही अपील कर सकते हैं जिसे लोकपाल के सामने अपील पूरी तरह से सफल होने पर ही वापस किया जाएगा। 2025 सीज़न से पहले लगाए गए दंडों को डिमेरिट प्वाइंट्स में परिवर्तित नहीं किया जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.