News

पोंटिंग ने 'बड़ी उपलब्धि' की सराहना की, लेकिन PBKS को संयम बरतने को भी कहा

"यह वास्तव में एक प्रतिभाशाली टीम है जो सभी एक ही रास्ते पर हैं और एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं"

Shreyas Iyer की पोंटिंग ने खुलकर तारीफ़ की  PTI

पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11 सालों में पहली बार IPL 2025 प्लेऑफ़ में जगह बनाई है और अब उन्‍होंने शीर्ष दो में भी स्‍थान पक्‍का कर लिया है, लेकिन प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग के लिए PBKS ने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है क्‍योंकि बड़े मुक़ाबले अभी आने बाक़ी हैं।

Loading ...

PBKS ने जयपुर में मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर पहला स्‍थान हासिल कर लिया है और अब उनके पास फ़ाइनल में पहुंचने के दो मौक़े होंगे।

पोंटिंग ने मैच के बाद ब्रॉडकास्‍टर्स को दिए साक्षात्‍कार में कहा, "मैं वाकई ग्रुप के लिए काफ़ी खु़श हूं। इसके पीछे कड़ी मेहनत है जिसकी वजह से बतौर टीम हम कुछ बड़ा पाने के काबिल बन पाए हैं।"

"यह बहुत ही प्रतिभाशाली टीम है जो सभी एक ही रास्‍ते पर हैं और एक ही दिशा में आगे बढ़ रही है। मेरा मतलब है हां, यह बड़ी उपलब्धि है लेकिन सच में अगर आप पीछे देखेंगे तो हमने अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है। यही बात मैं अपने खिलाड़‍ियों से भी कह रहा हूं जब से हमने क्‍वाल‍िफ़ाई किया है।"

"मेरा नजरिया हमेशा से शीर्ष दो में समाप्‍त करना रहा है और अब हम वहां पर पहुंच गए हैं। यह बहुत खुशमिजाज ग्रुप है और पिछले 10 सप्‍ताह से हम एक दूसरे की कंपनी का लुत्‍फ़ लेते हैं, लेकिन अभी हमारे पास एक और सप्‍ताह है।"

पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की भी तारीफ़ की जिनके साथ वह पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स में भी काम कर चुके हैं। उसी समय वे पहली बार फ़ाइनल में पहुंचे थे। पोंटिंग ने कहा कि वह नीलामी में अय्यर को खरीदने के लिए अड़े हुए थे और यह बात PBKS द्वारा उन पर 26.75 करोड़ रुपये खर्च करने से स्पष्ट हो गई।

पोंटिंग ने कहा, "मैं उसके साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्सुक था। यह बिलकुल स्पष्ट था कि मैं नीलामी में उस पर कितना पैसा ख़र्च करने को तैयार था। दिल्ली में हमारे बीच बहुत अच्छे कामकाजी रिश्ते थे, हमने उसकी कप्तानी में दिल्ली में फ़ाइनल खेला था।"

"मैं उसे एक व्यक्ति और एक खिलाड़ी के रूप में लंबे समय से जानता हूं। वह एक बेहतरीन इंसान हैं और जब आपकी टीम में बेहतरीन लोग होते हैं, जब आप बदलाव लाने की कोशिश कर रहे होते हैं और संस्कृति को बदलने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आपको यही चाहिए होता है। अगर आप खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करें, तो मुझे लगता है कि उनमें से हर एक श्रेयस की तारीफ़ करेगा क्योंकि उसने उनके साथ काफ़ी समय बिताया है।"

"उसने उनका उत्साहवर्धन किया है, जब उन्हें ज़रूरत थी तब उसने उनकी पीठ थपथपाई है और जब उन्हें ज़रूरत थी तब उसने उनका हौसला बढ़ाया है, जो एक अच्छे और मज़बूत नेतृत्‍वकर्ता का संकेत है।"

अय्यर ने भी यह बताया कि कैसे उनका पोंटिंग के साथ दोस्ताना व्यवहार है और उनका मुख्य कोच के साथ कैसा बेहतरीन कामकाजी रिश्ता है। अय्यर ने कहा, "वह मुझे मैदान पर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने की आज़ादी देते हैं, खासतौर पर मैदान पर जब निर्णायक होने की बात हो। मैं उनसे कहता हूं कि आप बाहर सोचें, मुझे मैदान पर जाकर चीज़ों को अंजाम देने दें। तो हां, ये सभी चीज़ें शानदार तरीके़ से पूरी हुई हैं और मैं इस बात से बहुत खु़श हूं कि सब कुछ ठीक चल रहा है।"

"रिकी ने खिलाड़ी प्रबंधन के साथ शानदार काम किया है। और मेरे लिए, प्रत्येक व्यक्ति का विश्वास हासिल करना महत्वपूर्ण है और यह शुरुआत में मैच जीतकर हुआ और खिलाड़ियों के साथ आपकी जितनी अधिक बातचीत होगी, उनका आत्मविश्वास उतना ही बढ़ेगा।"

अय्यर ने जॉश इंग्लिस की भी जमकर तारीफ़ की, जिसके लिए उन्होंने अपना नंबर 3 स्थान त्याग दिया। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने निराश नहीं किया और उन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे प्रियांश आर्य के साथ PBKS के रन-चेज़ के लिए मंच तैयार हुआ।

अय्यर ने कहा, "हमारी योजना यह थी कि क्‍योंकि उसे नई गेंद खेलना पसंद है, इसलिए वह एकमात्र बल्लेबाज़ था जिसे हम मैच के दौरान ही बदल रहे थे। इसलिए मैं चाहता था कि वह जितना संभव हो सके उतनी अधिक गेंदें खेले। और हम जानते हैं कि वह विध्वंसक हो सकता है और वह खेल की गति बदल सकता है। यह हमारे लिए आश्चर्यजनक रूप से कारगर रहा।"

"बिलकुल, वह एक बड़ा मैच विजेता है और हमने आज यह देखा। उसका शानदार व्‍यक्तित्‍व है और उम्‍मीद है वह इसे जारी रखेगा।"

यह सीज़न PBKS के लिए शानदार रहा है, जहां उन्‍होंने 14 में से नौ मैच जीते हैं। इस समय उनके लिए क्‍या बदला?

अय्यर ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हर खिलाड़ी ने सही समय पर आगे आकर अपनी भूमिका निभाई। पहले मैच से ही हम इस मानसिकता में थे कि हमें जो भी परिस्थिति मिले, हमें जीतना ही है। जब हम हार रहे होते हैं, तो कोई न कोई अपना हाथ ऊपर उठाकर कहता है कि ठीक है, मैं यहां से मैच जीताने जा रहा हूं।"

"ऐसा हो रहा है। योगदान के लिए सभी को बधाई, साथ ही सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन को भी। वे बहुत शानदार रहे हैं।"

Ricky PontingShreyas IyerPunjab KingsIndian Premier League