News

शशांक : 'मैं आपको 3 जून को बताऊंगा हम दुनिया में शीर्ष पर हैं'

PBKS ने IPL 2025 में शीर्ष दो में स्‍थान पक्‍का कर लिया है और शशांक इसे पोंटिंग और श्रेयस द्वारा बनाई गई संस्कृति से विकसित आत्म-विश्वास का परिणाम मानते हैं

Shashank Singh ने टीम के प्रदर्शन का श्रेयस कप्‍तान और कोच को दिया  BCCI

"शीर्ष दो में समाप्‍त करके आधा काम पूरा हुआ है। मुझे लगता है पूरा काम 3 जून को होगा। जब देर रात 12 बजे, हमारी पत्रकार वार्ता होगी। यह वो समय होगा जब मैं आपसे कहूंगा कि हां हम दुनिया में शीर्ष पर हैं।"

Loading ...

अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बहुत ही रोचक काम कर सकता है। पंजाब किंग्स (PBKS) को देखें, शशांक सिंह की मानें तो उन्‍होंने आत्मविश्वास की लहर पर सवार होकर IPL 2025 अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाई है (बेशक कुछ अन्य कारकों ने भी इसमें मदद की)। और अब वही आत्‍मविश्‍वास शशांक को इन शब्‍दों को कहने की इज़ाजत दे रहा है। ऐसा लग सकता है कि वह और PBKS खुद से थोड़ा आगे निकल गए हैं। वे शुरुआत की आठ टीमों में से तीन टीमों में से एक हैं जिन्होंने आज तक कोई ख़‍िताब नहीं जीता है। यह सिर्फ़ आत्मविश्वास है और रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर ने खिलाड़ियों के आसपास ऐसी संस्‍कृति बनाई है, जिसमें आत्‍मविश्‍वास हर जगह है।

शशांक ने मुंबई इंडियंस को हराने के बाद मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, "सच कहूं तो यह अवास्तविक लगता है। काफ़ी अच्छा लगता है, संतोषजनक लगता है। सबसे अच्छी बात यह है कि हमने एक टीम के रूप में खु़द को पेश किया, व्यक्तिगत रूप से नहीं। जब नीलामी हो गई, तो हमने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और हमने बातचीत की। इसलिए हमने यह दिखाया कि इस साल हम ख़‍िताब जीतेंगे। हमारा पहला लक्ष्य शीर्ष दो में आना था और जाहिर है कि हमने वह बाधा पार कर ली है।"

"लेकिन सच बताना एक बात है, मानना ​​दूसरी बात है। इसलिए हमने कड़ी मेहनत की। इसका श्रेय प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और हर एक व्यक्ति को जाता है। सिर्फ़ खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ़ ही नहीं, बल्कि हमसे जुड़े हर व्यक्ति को। IPL से पहले हमारे चार-पांच कैंप हुए और आप नतीजे देख सकते हैं। हम शीर्ष दो में हैं और IPL जैसी लीग में शीर्ष दो में समाप्‍त करना आसान नहीं है।"

क्योंकि यह PBKS है, न कि मुंबई इंडियंस या चेन्‍नई सुपर किंग्‍स या कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी लगातार विजेता टीम, इसलिए थोड़ी देर बाद जो सवाल आया वह कुछ हद तक जायज था : क्या आप लोग खु़द को दुनिया के शीर्ष पर महसूस कर रहे हैं?

शशांक ने कहा, "अभी दुनिया के शीर्ष पर महसूस नहीं कर रहे। हमने जो सोचा था, वह अभी आना बाक़ी है। इसलिए यह कुछ ऐसा है जहां हम वास्तव में एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेते हैं। अगर हम शीर्ष दो में क्वालि‍फ़ाई नहीं करते, तो भी हम खु़श होते कि हमने क्वालि‍फ़ाई कर लिया है। लेकिन फिर से, यह आधा काम है। श्रेयस ने पिछली बैठक में जो कहा था, वह यह था कि क्वालीफ़‍िकेशन आधा काम हो गया है।" शशांक द्वारा कही ऊपर लिखी गई सारी बातें शायद उन्हें चुभ सकती हैं, लेकिन जिस तरह से PBKS ने IPL 2025 में प्रदर्शन किया है, जहां लगभग पूरी तरह से अनकैप्ड भारतीयों की बल्लेबाज़ी है, उस आत्मविश्वास या विश्‍वास पर कौन सवाल उठा सकता है?

शशांक ने टीम संस्कृति के बारे में कहा, "श्रेयस बहुत अच्‍छा दोस्‍त है। मैं उसको 10-15 सालों से जानता हूं। सच कहूं तो उसकी कप्‍तानी में खेलना, मेरे लिए हुई सबसे अच्‍छी चीज़ों में से एक है। जिस तरह से वह केवल मुझे नहीं सभी काे आज़ादी देता है, साथ ही सहायक स्‍टाफ़, साथ ही जो लोग कंटेंट टीम में हैं सभी उनके बारे में सराहनीय बातें करते हैं।"

"उसने पंजाब किंग्‍स के अंदर ऐसी संस्‍कृति पैदा की है, जहां हम सभी एक दूसरे से प्‍यार करते हैं, एक दूसरे की देखभाल करते हैं, यही पहले दिन हुई मीटिंग में रिकी सर और श्रेयस का मोटाे था, कि हमें यही संस्‍कृति बनाए रखने की ज़रूरत है, हमें एक दूसरे की देखभाल करने की ज़रूरत है, और बाद में परिणाम खुद सभी देखभाल कर लेगा।"

"पोंटिंग ने टीम संस्‍कृति बदल दी है, उन्‍होंने माइंडसेट बदल दिया है, उन्‍होंने हमारा विश्‍वास बदला है। तो ये सभी चीज़ों का श्रेयस उनको जाता है। क्‍योंकि उन्‍होंने ही खेल के प्रति हमारा नज़रिया बदल दिया है। पहले दिन उन्‍होंने और श्रेयस ने हमसे कह दिया था कि हम हो सकता है हमारे सबसे वरिष्‍ठ खिलाड़ी युज़ी चहल और हमारे बस ड्राइवर को समान आंकेंगे। उन्‍होंने ये बनाए रखा। ये टीम के बारे में बहुत कुछ कह देता है।"

अब उनके पास मार्को यानसन नहीं होंगे जो इस सीज़न PBKS के छह विदेशी खिलाड़‍ियों और सारे मैच खेलने वाले अकेले विदेशी खिलाड़ी थे। यह चिंता का विषय हो सकता है लेकिन शशांक को इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता।

"इस टीम ने जो 14 लीग मैच खेले हैं उसमें हर मैच में एक नया चेहरा है, एक नया हीरो है। कभी श्रेयस ने अच्‍छा किया है, आज जॉश इंग्लिश और प्रियांश आर्य ने ऐसा किया, कभी प्रभसिमरन ऐसा करता है तो कभी अर्शदीप। तो यह संयुक्‍त टीम योगदान है।"

"जब आप शर्ष दो में समाप्‍त करते हैं तो सबसे अहम चीज़ यह है कि यहां पर एक या दो हीरो नहीं होते हैं, आपके पास 11-12 हीराे हैं या छह-सात हीरो। तो बिलकुल हमारी टीम के पास छह-सात हीरो रहे हैं। और उम्‍मीद है फ़ाइनल में हम एकजुट हो सकते हैं और ख़‍िताब जीत सकते हैं।"

Shashank SinghPunjab KingsMI vs PBKSIndian Premier League