नाइट : विदेशी खिलाड़ियों के योगदान के बिना जीतना PBKS का आत्मविश्वास दर्शाता है
वरुण ऐरन के अनुसार श्रेयस और रिकी पोंटिंग ने PBKS के दल के लिए एक अच्छे सिस्टम का निर्माण किया है
Knight: PBKS winning without overseas contributions a great sign
Varun Aaron and Nick Knight discuss how Shreyas Iyer and Ricky Ponting are making things for Punjab Kingsक्या पंजाब किंग्स (PBKS) इस बार वास्तव में अलग नज़र आ रही है? निक नाइट और वरुण ऐरन ऐसा महसूस करते हैं कि PBKS के दल में काफ़ी आत्मविश्वास नज़र आ रहा है और इसकी प्रमुख वजह रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर द्वारा बनाया गया एक अच्छा सिस्टम है। नाइट PBKS की जीत में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दिए जा रहे योगदान से भी काफ़ी प्रभावित हैं।
ESPNcricinfo टाइम आउट में ऐरन ने कहा, "पूरा अभियान रिकी पोंटिंग के उस कथन से शुरु हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम है और वह एक ख़ास तरीके से आगे बढ़ेंगे। इससे स्पष्ट था कि वह किसी भी तरह का बाहरी दखल नहीं चाहते। जब रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर जैसे IPL विजेता कोच और कप्तान एक साथ आते हैं तो कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलती है और मुझे लगता है कि उनके द्वारा बनाए गए अच्छे सिस्टम की झलक हमें प्रदर्शन में भी साफ़ तौर पर दिखाई दे रही है।"
टाइम आउट हिंदी शो पर ऐरन ने PBKS की गेंदबाज़ी रणनीति की भी तारीफ़ की। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ खेले गए मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके गेंदबाज़ परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाज़ी कर रहे हैं।
ऐरन ने कहा, "पंजाब के गेंदबाज़ों ने परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाया। उन्होंने जब यह देखा कि परिस्थिति गेंदबाज़ी के लिए अच्छी है तो उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की। उनके गेंदबाज़ों ने स्लोअर वन और यॉर्कर करने का प्रयास नहीं किया।"
ऐरन: श्रेयस और प्रभसिमरन ने पचासा लगाया लेकिन पूरन का विकेट था टर्निंग प्वाइंट
IPL 2025 के 13वें मुक़ाबले LSG vs PBKS का सटीक विश्लेषण वरुण ऐरन के साथPBKS ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ 244 के स्कोर का बचाव किया और यह प्रमुख रूप से श्रेयस, प्रियांश आर्य और शशांक सिंह के कारण संभव हो पाया और LSG के ख़िलाफ़ भी उन्होंने 172 का लक्ष्य प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस और नेहाल वढ़ेरा की बदौलत हासिल किया।
नाइट ने कहा, "वह अब तक दो मैच जीत चुके हैं और अगर आप ध्यान देंगे तो इन दो मैचों में विदेशी खिलाड़ियों का योगदान अधिक नहीं है। तो हां भारतीय खिलाड़ियों ने काफ़ी योगदान दिया है। कप्तान चट्टान की तरह मज़बूत हैं, वह काफ़ी शांत रहते हैं। उन्होंने टीम की कमान अपने हाथों में ली हुई है। टीम उसी तरह खेल रही है जिस तरह वह और रिकी पोंटिंग चाहते हैं। इस खेमे में वास्तविक आत्मविश्वास नज़र रहा है।"
PBKS के पास विदेशी खिलाड़ियों का मज़बूत लाइन अप है लेकिन इस मुक़ाबले में उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों की बिना मदद के जीत हासिल की है और नाइट की नज़र में यह टीम के लिए बड़ी बात है।
उन्होंने कहा, "ग्लेन (मैक्सवेल), (मार्कस) स्टॉयनिस, (लॉकी) फ़र्ग्युसन, (अज़मतुल्लाह) ओमरज़ई यह सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अहम योगदान दे सकते हैं, आपके लिए एक और दो मैच जिताकर भी देंगे और टीम में बड़ी भूमिका अदा करेंगे। तो अगर टीम को इनके योगदान के बिना जीत मिल रही है तो यह टीम एक बहुत अच्छी स्थिति में है। इस प्रदर्शन से मुझे तो ऐसा ही नज़र आ रहा है। यह उनके लिए आत्मविश्वास से भरी हुई शुरुआत है।"
ऐरन को PBKS के टेम्परामेंट ने भी काफ़ी प्रभावित किया, ख़ास तौर पर जब उन्होंने GT के ख़िलाफ़ एक क़रीबी मुक़ाबला जीता। ऐरन ने उनके इस प्रदर्शन की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) से की।
ऐरन ने कहा, "अगर आप याद करेंगे तो पंजाब ने इन वर्षों में कई क़रीबी मुक़ाबले हारे, ऐसे में गुजरात के ख़िलाफ़ उनका क़रीबी मुक़ाबला जीतना ज़रूरी था नहीं तो उनके प्रशंसक फिर यह सोचकर परेशान हो जाते कि इस बार भी तस्वीर बदलने वाली नहीं है। लेकिन पिछले मुक़ाबलों में वह अपनी रणनीति पर टिके रहे और उन्होंने दबाव की स्थिति में भी अपने भावनाओं को नियंत्रित रखा। ऐसा पंजाब की ओर से देखने को नहीं मिला था, यह CSK और मुंबई जैसा प्रदर्शन था जैसे वह डेथ से मुक़ाबले को अपनी ओर खींच लेते हैं। तो यह एक बेहतरीन शुरुआत थी और मुझे लगता है कि यह एक तरह से उनका स्टेटमेंट था।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.