News

हैदराबाद की पिच पर फ‍िर देखने को मिलेगी रनों की बारिश

सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों के पास ही हैं विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़

Ishan Kishan का फ‍िर चल सकता है बल्‍ला  BCCI

इस सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला मुक़ाबला ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो सकता है, क्‍योंकि दोनों ही टीमों के पास विस्‍फ़ोटक बल्‍लेबाज़ों की फ़ौज है, जो हैदराबाद की पाटा विकेट पर रनों की बारिश कर सकती है। तो चलिए एक बार इस मैच की टीम न्‍यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित 12 पर नज़र डालते हैं।

Loading ...

टीम न्‍यूज़

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके कई तेज़ गेंदबाज़ चोटिल हैं और मोहसिन ख़ान तो बाहर ही हो गए हैं। ऐसे में उनके सामने एक समस्‍या तेज़ गेंदबाज़ी जरूर होगी। क्‍योंकि शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई बड़ा नाम इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ी में शामिल नहीं है।

सनराइज़र्स हैदराबाद में टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन हां पिछले मैच में इशान किशन को क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई थी। अब देखना होगा कि क्‍या वह पूरी तरह से फ़‍िट हो गए हैं या अभी उनको थोड़ा समय लगेगा।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट की बात करें तो हैदराबाद के स्‍टेडियम की विकेट पर काफ़ी रन बनते हैं, यह पिछले मैच में भी देखने को मिला है। ट्रैविषेक की जोड़ी इस बार भी इस मैदान पर नए आयाम खड़ी कर सकती है। वैसे भी कहा जा रहा है कि इस सीज़न 300 रन बन सकते हैं और कौन जानता है कि यह सनराइज़र्स हैदराबाद ही करके दिखा दे।

संभावित XII

लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 ऐडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श*, 3 निकोलस पूरन*, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदोनी, 6 डेविड मिलर*, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज़ अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह

सनराइज़र्स हैदराबाद : 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रेविस हेड, 3 इशान किशन, 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हाइनरिक क्‍लासन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्‍मद शमी, 12 जयदेव उनादकट

Lucknow Super GiantsSunrisers HyderabadSRH vs LSGIndian Premier League

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26