Features

क्या नया नेतृत्व लिख पाएगा RCB के लिए नई कहानी?

बल्लेबाज़ी में कोहली का साथ कौन देगा? RCB की गेंदबाज़ी है कितनी मज़बूत?

Virat Kohli कप्तान नहीं हैं लेकिन पाटीदार को उनके मार्गदर्शन की ज़रूरत रहेगी  AFP/Getty Images

पिछले सीज़न में कैसा प्रदर्शन था?

Loading ...

पहले आठ में से सात मैच हारने के बाद RCB ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अंतिम मैच में हराते हुए नेट रन रेट के मामले में पछाड़ दिया था। हालांकि एलिमिनेटर में RCB को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों हार झेलनी पड़ी।

2025 में नया क्या है?

अब तक की यात्रा में RCB को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किसी खिलाड़ी को ही कप्तानी सौंपते देखा गया है लेकिन इस बार उन्होंने रजत पाटीदार पर दांव खेला है। वह फ़ाफ़ डुप्लेसी की जगह लेंगे जिन्हें फ़्रैंचाइज़ी ने रिटेन नहीं किया था।

दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाज़ी मेंटॉर के रूप में उनके साथ जुड़े हैं जो पिछले तीन सीज़न उनके लिए खेले थे लेकिन वह अब संन्यास ले चुके हैं। ओमकार साल्वी को गेंदबाज़ी कोच के तौर पर कोचिंग दल से जोड़ा गया है। कार्तिक जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान थे तब साल्वी भी उस फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा थे।

संभावित XII : 1 फ़िल सॉल्ट, 2 विराट कोहली, 3 रजत पाटीदार (कप्तान), 4 लियम लिविंगस्टन, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 जेकब बेथेल, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 यश दयाल, 10 जॉश हेज़लवुड, 11 सुयश शर्मा, 12 रसिख डार

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

जेकब बेथेल ने अपने खेल से काफ़ी प्रभावित किया है। बेथेल की बड़े शॉट खेलने की क्षमता और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी विकल्प होने के साथ ही उनका एक चुस्त फ़ील्डर होना उन्हें इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल का पूर्ण विकल्प बनाता है। 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 42 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली थी। 2023 में T20 ब्लास्ट के फ़ाइनल में उनका हैरतअंगेज़ कैच काफ़ी वाइरल हुआ था, 2024 में उन्हें बर्मिंघम बियर्स के इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। ऐसे में देखना है कि 2025 बेथेल के लिए क्या लेकर आता है।

रसिख डार के सामने क्रिकेट से काफ़ी दूर चले जाने का ख़तरा पनप गया था जब उन्हें उम्र में धोखाधड़ी के लिए दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि जब उन्होंने वापसी की तो उन्हें पीठ में चोट लग गई। जम्मू-कश्मीर की अपनी राज्य की टीम में भी वह जगह नहीं बना पा रहे थे। लेकिन उन्हें इरफ़ान पठान और मुंबई इंडियंस (MI) ने मेंटॉर किया जिसने एक टीनेजर को 2018 में ख़रीदा था। पिछले सीज़न दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद रसिख अब दोबारा अपनी क्रिकेट को गति देने के लिए तैयार हैं। बैकऑफ़ द हैंड स्लोअर गेंद, मिश्रण के साथ गेंदबाज़ी करना उनकी ख़ासियत है।

अहम आंकड़े

  • सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2024-25 में कुल 11 बल्लेबाज़ों ने 300 से अधिक रन बनाए लेकिन इनमें सबसे तेज़ रन रजत पाटीदार (186.08) ने बनाए जो कि 61.14 की औसत से सीज़न में सर्वाधिक 428 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे। उन्होंने सीज़न में सर्वाधिक 27 छक्के भी लगाए थे।
  • SMAT में कम से कम 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में भुवनेश्वर कुमार की 6.03 की इकॉनमी सबसे कम थी।
  • 2024 में RCB की लगातार छह जीत एक सीज़न में उनकी दूसरी सर्वाधिक लगातार जीत थी। 2011 में उन्होंने लगातार सात मैच जीते थे।

कौन बाहर और किसके खेलने पर है संशय?

जॉश हेज़लवुड चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे और वह चैंपियंस ट्रॉफ़ी से भी बाहर थे। हालांकि वह खेलने के लिए तैयार हैं, RCB के लिए उन्होंने अंतिम बार 2023 में खेला था।

बेथेल को भी भारत में वनडे सीरीज़ के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि वह चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं और उनके सीज़न की शुरुआत से उपलब्ध रहने की उम्मीद है।

Rajat PatidarJacob BethellRasikh SalamJosh HazlewoodRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

शशांक किशोर ESPNcricinfo के विशेष संवाददाता हैं।