News

सुयश शर्मा: हर्निया से था बहुत परेशान, RCB ने लंदन भेजकर कराई सर्जरी

इंजेक्शन लेकर खेल रहे थे सुयश, भारत में उनकी वास्तविक परेशानी का पता नहीं चल पा रहा था

Suyash Sharma इस सीज़न RCB के लिए रहे हैं काफ़ी अहम  BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने खुलासा किया है कि IPL 2025 से पहले वह एक से अधिक हर्निया की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि RCB ने उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा था, और हालांकि उन्हें "तीन या चार मैचों के बाद" खेलने की उम्मीद थी, लेकिन वह आखिरकार सीज़न के पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ख़िलाफ़ 22 मार्च को खेल पाए।

Loading ...

सुयश ने कहा, "हम फरवरी में अभ्यास कर रहे थे, और पिछले दो सालों से मुझे कुछ परेशानी हो रही थी। मैं इंजेक्शन लेकर खेलता था। भारत में हम उस समस्या को पहचान ही नहीं पाए। [इसलिए] RCB ने मुझे सर्जरी के लिए लंदन भेजा। वहां मैं जेम्स पाइप (RCB के फ़िजियो) से मिला। उन्होंने और उनके परिवार ने मेरी देखभाल अपने परिवार की तरह की।"

"मुझे तीन अलग-अलग जगहों पर हर्निया था। सच कहूं तो मुझे पहले मैच में खेलने की बहुत कम उम्मीद थी। सर्जरी काफ़ी बड़ी थी, और मुझे बताया गया था कि मैं तीन-चार मैचों के बाद ही खेल पाउंगा। लेकिन पाइपी और उनके परिवार ने मेरी बहुत देखभाल की। मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं इस फ़्रेंचाइज़ी में आया, मैं पूरी तरह फिट हो गया। इससे पहले, मैं पिछले दो सालों से दर्द के साथ ही खेल रहा था। दर्द में खेलना आदत बन गया था।"

RCB ने सुयश को इस साल के मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह दो सीज़न तक KKR के लिए खेल चुके थे। 2023 में जब वह 19 साल के थे, तब उन्होंने अपना IPL डेब्यू किया था और पहले सीज़न में 11 मैचों में 10 विकेट लिए थे। लेकिन 2024 में वह केवल दो मैच ही खेल सके, जो KKR के लिए विजयी सीजन साबित हुआ। उन दोनों मैचों में उन्होंने कुल चार ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं लिया और इसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।

सुयश ने बताया कि उन्हें पहली बार हर्निया के बारे में तब पता चला जब वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे थे।

उन्होंने कहा, "अगर आप इंडिया या किसी फ़्रेंचाइज़ी के लिए खेल रहे हों, तब तो मदद मिल जाती है। लेकिन मुझे ये चोट तब लगी थी जब मैं किसी के लिए नहीं खेल रहा था। उस वक्त मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। मैं एक फ़िजियो के पास गया, जिन्होंने कुछ और ही बता दिया। इसीलिए मुश्किलें बढ़ गईं। RCB ने मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया और इतना निवेश किया।"

इस IPL में सुयश ने RCB के लिए 10 में से नौ मैच खेले हैं। हालांकि उन्हें सिर्फ़ चार विकेट मिले हैं और उनका औसत 69.75 का रहा है। RCB का अगला मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। टीम के 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ़ की दौड़ में मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है।

Suyash SharmaKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League