RCB और CSK के मैच पर बारिश का ख़तरा
शनिवार को 70% बारिश की संभावना है, और मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के अभ्यास सत्र भी बारिश की वजह से बाधित हुए थे
चोपड़ा: कोहली की तारीफ़ों में अब पुल नहीं 6 लेन हाईवे बना देना चाहिए
IPL 2025 के 52वें मुक़ाबले RCB vs CSK का प्रीव्यू आकाश चोपड़ा के साथIPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की 16 अंकों तक पहुंचने और टॉप-2 में जगह मज़बूत करने की कोशिश को झटका लग सकता है। शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ उनके घरेलू मैच पर बारिश का ख़तरा मंडरा रहा है।
पिछले दो दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है, और मैच के दिन भी इसके जारी रहने की संभावना है। शनिवार को बारिश की संभावना 70% है, और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि तीन मई को "दोपहर या शाम की ओर तेज़ गरज का साथ बारिश हो सकती हैं।"
मौसम ने मैच की पूर्व संध्या दोनों टीमों के अभ्यास सत्र पर भी असर डाला। CSK ने दोपहर तीन बजे अभ्यास शुरू किया, लेकिन सिर्फ़ 45 मिनट में ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद खिलाड़ी 4:30 बजे दोबारा अभ्यास पर लौटे।
RCB ने अपना अभ्यास सत्र शाम 5 बजे के आसपास शुरू किया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक बल्लेबाज़ी की, लेकिन फिर मूसलधार बारिश शुरू हो गई। इस बार बारिश तीन घंटे तक नहीं थमी और RCB का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। पूरी शाम गरज और बिजली के साथ बारिश होती रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया।
दस मैचों में सिर्फ़ दो जीत के साथ CSK पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं RCB के लिए यह मुक़ाबला बेहद अहम है। वे फ़िलहाल सात जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। शनिवार को जीत दर्ज करने पर वे शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएंगे।
बेंगलुरु में पिछले महीने भी एक बारिश से प्रभावित मैच खेला गया था। तब RCB और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुक़ाबला 14 ओवर प्रति-पारी कर दिया गया था।
IPL 2024 के उस हाई-वोल्टेज मुक़ाबले के बाद, यह पहली बार है जब RCB और CSK बेंगलुरु में आमने-सामने होंगे। उस मैच मं RCB ने 27 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ में एंट्री पाई थी। इस सीज़न दोनों टीमों के बीच पहला मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसमें RCB ने 50 रन से जीत दर्ज की थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.