मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
प्रीव्यू

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : चिन्नास्वामी में CSK के लिए चुनौती बन सकते हैं कोहली और हेज़लवुड

सैम करन दो बार कोहली को अपना शिकार बना चुके हैं, हालांकि करन के ख़िलाफ़ कोहली का स्ट्राइक रेट भी प्रभावशाली है

Virat Kohli unfurls a drive, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Delhi, April 27, 2025

Virat Kohli चिन्नास्वामी में ख़ूब रन बनाते हैं  •  Getty Images

IPL 2025 के एक अहम मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। दोनों टीमें इस सीज़न पहले ही एक बार चेपॉक में आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां RCB ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में CSK को हराया था। प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी CSK की टीम इस बार हिसाब चुकता करने का पूरा प्रयास करेगी। आइए इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं।

CSK के बल्लेबाज़ों को हेज़लवु़ड से सावधान रहना होगा

RCB के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड इस सीज़न में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और 12.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं, जो कि उन्हें इस सीज़न में 1-6 ओवर के दौरान दूसरा सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ बनाता है - सिर्फ़ संदीप शर्मा (6.8) उनसे बेहतर हैं। हेज़लवुड शुरुआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज़ में विकेट ले रहे हैं। पावरप्ले में सात विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में पांच और डेथ ओवरों के दौरान छह विकेट लिए हैं।

डेथ ओवर्स के नए बॉस - टिम डेविड

RCB के लिए इस सीज़न में फिनिशर की भूमिका में टिम डेविड का उभार सबसे बड़ी जीतों में से एक रहा है। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 184 रन बनाए हैं और सिर्फ़ दो बार आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 198 का रहा है, जबकि डेथ ओवर्स (17-20) में उन्होंने 123 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 228 है और वह औसतन प्रति 2.7 गेंद पर एक सिक्सर जड़ते हैं। वह इस सीज़न में डेथ ओवर्स में सबसे ज़्यादा 11 छक्के लगा चुके हैं, जबकि एम एस धोनी ने 9 और श्रेयस अय्यर व आशुतोष शर्मा ने 7-7 छक्के लगाए हैं। CSK के ख़िलाफ़ पिछले मैच में टिम डेविड ने नाबाद 50* रन बनाए थे और इस बार भी वही दोहराना चाहेंगे।

चिन्नास्वामी में कोहली का बल्ला ख़ूब बोलता है

IPL 2025 में विराट कोहली जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 63.3 की शानदार औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वह सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में साई सुदर्शन (456) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। CSK के ख़िलाफ़ कोहली का रिकॉर्ड भी दमदार है - 33 पारियों में उन्होंने 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक और 126 का स्ट्राइक रेट शामिल है। वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं, जहां उन्होंने IPL में 3140 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। ऐसे में हो सकता है कि इस बार CSK के ख़िलाफ़ उनका बल्ला फिर से बोले।

स्पिनरों के ख़िलाफ़ धीमा खेल रहे हैं दुबे

CSK के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शिवम दुबे इस सीज़न स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अपेक्षाकृत धीमा खेल रहे हैं। उन्होंने 2025 में स्पिन के ख़िलाफ़ 8 पारियों में 114 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 87 रन बनाए हैं, जबकि 2024 में उनका स्ट्राइक रेट 155 था। इस सीज़न स्पिनरों के ख़िलाफ़ 50+ गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवें सबसे धीमे स्ट्राइक रेट (114) वाले खिलाड़ी हैं। इसी सूची में दीपक हुड्डा (62), रवींद्र जडेजा (101), ध्रुव जुरेल (105) और नितीश रेड्डी (109) का नाम शामिल हैं। साथ ही, स्पिन के ख़िलाफ़ CSK की पूरी टीम को भी इस सीज़न में परेशानी रही है - अब तक उन्होंने स्पिन के ख़िलाफ़ 31 विकेट गंवाए हैं जो इस सीज़न में सबसे ज़्यादा है।

सॉल्ट और कोहली बनाम करन: एक दिलचस्प टक्कर

फ़िल सॉल्ट ने सैम करन के ख़िलाफ़ 14 पारियों में 105 रन बनाए हैं और 5 बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा है। वहीं कोहली ने करन के ख़िलाफ़ 12 पारियों में 116 रन बनाए हैं और सिर्फ़ दो बार आउट हुए हैं । उनका औसत 58 और स्ट्राइक रेट 140 का रहा है। करन ने पंजाब किंग्स के ख़िलााफ़ पिछले मैच में बल्ले के साथ भी कमाल किया और 47 गेंदों में 86 रन बनाए थे। इस मैच में CSK की टीम उनकी ऑलराउंड क्षमता से काफ़ी कुछ उम्मीद करेगी।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBCSK
100%50%100%RCB पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 211/5

एमएस धोनी lbw b यश दयाल 12 (8b 0x4 1x6 17m) SR: 150
W
RCB की 2 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT1495180.254
PBKS1384170.327
RCB1384170.255
MI1385161.292
DC1476150.011
LSG136712-0.337
KKR1356120.193
SRH135711-0.737
RR144108-0.549
CSK144108-0.647