मैच (19)
ENG vs IND (1)
WI vs AUS (1)
ENG-W vs IND-W (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
AUS-A vs SL-A (1)
WCL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
MAX60 (1)
फ़ीचर्स

IPL 2025 प्लेऑफ़ समीकरण: टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब DC को क्या करना होगा?

अंक तालिका के शीर्ष हिस्से में अब लगातार बढ़ रही है गर्मी

S Rajesh
एस राजेश
01-May-2025 • Updated on 05-May-2025
IPL 2025 में 55 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं और तीन टीमें - चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइज़र्स हैदराबाद प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ESPNcricinfo प्लेऑफ़ की दौड़ में शामिल हर टीम की स्थिति का जायज़ा ले रहा है कि वे फिलहाल कहां खड़ी हैं और क्वालीफ़ाई करने के लिए उन्हें क्या करना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

मैच खेले: 11, अंक: 16, नेट रन रेट: 0.482
बचे हुए मुक़ाबले: LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराते हुए अंकतालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। इसी के साथ वे पहली टीम बने हैं, जिनके पास 16 अंक हैं। हालांकि अभी भी पांच टीमें 18 या उससे ज़्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। RCB को क्वालीफ़ाई करने के लिए एकदम निश्चिंत होना है तो 20 अंकों तक पहुंचना होगा। हालांकि, अगर अन्य नतीजे उनके पक्ष में जाते हैं, तो वे 16 अंकों के साथ भी क्वालीफ़ाई कर सकते हैं, वह भी नेट रन रेट की ज़रूरत के बिना।

पंजाब किंग्स

खेले: 11, अंक: 15, नेट रन रेट: 0.376 बचे हुए मैच: DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ जीत के साथ पंजाब किंग्स (PBKS) 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ़ की दौड़ में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। उनके तीन मुक़ाबले अभी बाकी हैं। अगर PBKS इनमें से दो मैच और जीत जाती है तो वह प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी। हालांकि, 17 अंक भी उन्हें पक्की जगह नहीं दिला सकते जब तक कि अन्य टीमों के नतीजे उनके पक्ष में न जाएं। अगर PBKS अपने बचे हुए तीनों मैच हार जाती है, तो फिर उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के नतीजों पर पूरी तरह निर्भर रहना पड़ेगा।

गुजरात टाइटंस

मैच खेले: 10, अंक: 14, नेट रन रेट: 0.867
बाक़ी मैच: मुंबई इंडियंस (बाहर), दिल्ली कैपिटल्स (बाहर), लखनऊ सुपर जायंट्स (घर), चेन्नई सुपर किंग्स (घर)
गुजरात टाइटंस के पास सब कुछ उनके पक्ष में जा रहा है। अभी भी उनके चार मैच बचे हैं और उनके पास पहले से ही 14 अंक हैं। उनका नेट रन रेट सिर्फ़ मुंबई इंडियंस से पीछे है। इससे न सिर्फ़ उनका क्वालिफ़ाई करना लगभग तय दिखता है, बल्कि वे टॉप-2 में जगह बनाने की दौड़ में भी मज़बूती से टिके हुए हैं। और भी अच्छी बात यह है कि उनके बचे हुए चार में से दो मैच घर में हैं, जहां उनका रिकॉर्ड पहले से ही 4-1 है और ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आख़िरी पायदान पर मौजूद टीम और लय के लिए जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ हैं।

मुंबई इंडियंस

मैच : 11, अंक: 14, नेट रन रेट: 1.124
बचे हुए मुक़ाबले: गुजरात टाइटंस (घर), पंजाब किंग्स (बाहर), दिल्ली कैपिटल्स (घर)
लगातार छह जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस टॉप-4 में पहुंचने की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ रही है। यहां तक कि वो टॉप-2 में भी पहुंच सकती है। उनके पास न सिर्फ़ ज़बरदस्त मोमेंटम है, बल्कि सभी टीमों में सबसे बेहतर नेट रन रेट भी है। इसी वजह से वो अंक तालिका में टॉप पर हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी 14 अंक हैं और उन्होंने मुंबई से एक मुक़ाबला कम खेला है।
अगर मुंबई के 14 अंक पर सफ़र थम भी जाए, तो भी दूसरी टीमों के नतीजों और नेट रन रेट के आधार पर उनके टॉप-4 में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी। साथ ही अगर पांच टीमें 18 या उससे ज़्यादा अंक तक पहुंचती हैं, तो नेट रन रेट की भूमिका अहम हो जाएगी और मुंबई इसमें फ़िलहाल सबसे आगे है। मुंबई के पास दो घरेलू मुक़ाबले बचे हैं, जो उनके लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने अब तक घर में खेले गए पांच में से चार मुक़ाबले जीते हैं, जो किसी भी टीम से ज़्यादा है।

दिल्ली कैपिटल्स

मैच खेले: 11, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.362
बचे हुए मुक़ाबले: SRH (बाहर), PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)
छह में से पांच जीत के बाद DC की फ़ॉर्म गिरी है और उनके पास अब 11 मैचों में सिर्फ़ छह जीत हैं। पिछले पांच में से तीन मैच हारने और एक मैच रद्द होने से वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाकी टीमों की तरह, वे 17 पर सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए अब उन्हें हर मुक़ाबले में लगभग जीत की दरकार होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स

मैच खेले: 11, अंक: 11, नेट रन रेट (NRR): 0.249
शेष मैच: CSK (घर), SRH (बाहर), RCB (बाहर)
RR के ख़िलाफ़ जीत ने KKR को टॉप-4 की दौड़ में बनाए रखा है। हालांकि, 11 मैचों में 11 अंकों के साथ, वे अधिकतम 17 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं। यह संभव है कि पांच टीमें 18 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच जाएं, जिसका मतलब है कि यदि KKR अपने शेष तीनों मैच जीत भी जाए, तो भी प्लेऑफ़ में जगह पक्की नहीं होगी। PBKS की तरह, 15 अंक KKR को मौक़ा दे सकते हैं, लेकिन 13 अंक पर वे बाहर हो जाएंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स

मैच खेले: 11, अंक: 10, नेट रन रेट: -0.469
बचे हुए मुक़ाबले: RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)
रविवार को लगातार तीसरी हार के साथ LSG अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टॉप-4 में जगह बनाने की उनकी संभावनाएं अब बेहद कम हैं और पूरी तरह अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर हैं। भले ही LSG अपने बचे हुए तीनों मैच जीत ले जिनमें से दो मुकाबले टॉप-4 में शामिल टीमों के ख़िलाफ़ हैं। तब भी वे अधिकतम 16 अंक तक ही पहुंच सकते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले ही इतने अंक हासिल कर चुकी है। इसके अलावा प्लेऑफ़ की दौड़ में बनी आठ टीमों में LSG का नेट रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद से ही बेहतर है और बाकी सभी से खराब, जो उनके लिए एक और बड़ी चिंता है।

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं. @rajeshstats