मैच (5)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
फ़ीचर्स

ख़राब फ़ील्डिंग, धीमी बल्लेबाज़ी : आंकड़ो के जरिए जानिए CSK की प्लेऑफ़ से विदाई की वजहें

IPL 2025 में CSK ने अब तक पावरप्ले में सबसे ख़राब बल्लेबाज़ी की है और उनका रनरेट सबसे कम है

राजन राज
01-May-2025 • 8 hrs ago
यह IPL इतिहास में पहली बार है, जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो सीज़न तक प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है। इस सीज़न टीम के प्रदर्शन में कई कमज़ोरियां सामने आईं। अब तक खेले गए 10 मुक़ाबलों में चेन्नई ने सिर्फ़ दो मैच जीते हैं। ख़ास बात यह रही कि अब तक घरेलू मैदान पर खेले गए छह में से वे केवल एक ही मुक़ाबला जीत पाए। आइए उन अहम आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, जो उनके इस कमजोर प्रदर्शन की बड़ी वजह बने। (सभी आंकड़े अब तक हुए 10 मैचों पर आधारित हैं।)

कैच छोड़ने की आदत पड़ी भारी

इस सीज़न CSK की फ़ील्डिंग बेहद लचर रही। लगभग हर मैच में उन्होंने कोई न कोई कैच छोड़ा और उनकी कैचिंग पर्सेंटेज महज़ 66.7 प्रतिशत रही, जो किसी भी टीम के मुक़ाबले सबसे ख़राब है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद इस कमी को स्वीकार किया और कहा कि बेहतर कैचिंग से टीम विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बना सकती थी।

पावरप्ले में दबाव में रही बल्लेबाज़ी

CSK के बल्लेबाज़ इस सीज़न पावरप्ले में भी नाकाम रहे। उन्होंने शुरुआती छह ओवरों में कुल 18 विकेट गंवाए, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) और PBKS के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा है।
CSK के बल्लेबाज़ों ने अब तक पावरप्ले में 360 गेंदों पर सिर्फ़ 475 रन बनाए यानी रनरेट महज़ 7.91 रहा, जो किसी भी टीम की तुलना में सबसे कम है।

सलामी जोड़ी ने किया निराश

ओपनिंग बल्लेबाज़ी CSK की सबसे बड़ी समस्या बनी रही। लगातार बदलावों के बावजूद इस स्थान पर स्थिरता नहीं आई। अब तक चार अलग-अलग ओपनर्स मिलकर सिर्फ़ 199 रन बना सके हैं और उनका औसत 19.90 का रहा है। यह इस सीज़न का सबसे ख़राब ओपनिंग औसत है।

बल्लेबाज़ों का औसत और स्ट्राइक रेट दोनों कमजोर

CSK ने अब तक 19 अलग-अलग खिलाड़ियों को आज़माया है, लेकिन टीम का कुल बल्लेबाज़ी औसत केवल 22.18 रहा, जो सिर्फ़ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बेहतर है। वहीं, टीम का औसत स्ट्राइक रेट 128.81 है, जो सभी टीमों में सबसे नीचे है।

चौकों और सिक्सर के मामले में भी पीछे

CSK की टीम इस सीज़न अब तक सिर्फ़ 56 सिक्सर लगा सकी है, जो किसी भी टीम से कम है। वहीं, PBKS ने अब तक सबसे ज़्यादा 105 सिक्स लगाए हैं। चौकों की बात करें तो CSK ने सिर्फ़ 135 चौके मारे हैं, जो टूर्नामेंट में दूसरा सबसे ख़राब आंकड़ा है।

स्पिन के ख़िलाफ़ बुरी तरह फेल रही CSK

IPL 2025 में CSK ने स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा 31 विकेट गंवाए हैं। स्पिन के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट भी सबसे ख़राब रहा है। PBKS के ख़िलाफ़ मैच से पहले तक शिवम दुबे का स्ट्राइक रेट घटकर 115 रह गया है। दुबे पिछले सीज़न में स्पिन के ख़िलाफ़ 155 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। रवींद्र जाडेजा सिर्फ़ 91 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं