मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

IPL में CSK के ख़िलाफ़ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने युज़वेंद्र चहल

CSK के ख़िलाफ़ चहल ने 19वें ओवर में सिर्फ़ नौ रन देते हुए चार विकेट झटके

Yuzvendra Chahal was saved for MS Dhoni's entry and the move worked out, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2025, Chennai, April 30, 2025

Yuzvendra Chahal ने IPL में दूसरी बार हैट्रिक लिया है  •  Getty Images

चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ युज़वेंद्र चहल ने IPL 2025 में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। IPL के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली हो। इससे पहले परविंदर अवाना ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए चैंपियंस लीग T20 में CSK के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली थी, लेकिन IPL में यह उपलब्धि आज तक किसी को नहीं मिली थी।
उनका यह प्रदर्शन ना केवल ऐतिहासिक था, बल्कि उनकी वापसी की कहानी भी बयान करता है। IPL 2025 की शुरुआत में चहल लय में नहीं थे। पहले पांच मैचों में उन्होंने 15 ओवर की गेंदबाज़ी में सिर्फ़ दो विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी 11.13 की रही थी। लेकिन अगले चार मैचों में उन्होंने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली, 7.64 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए।
चेपॉक में चहल का रिकॉर्ड पहले भी अच्छा रहा है। उन्होंने यहां आठ पारियों में 7 विकेट लिए हैं और इकॉनमी 7.2 की रही है। लेकिन आज उन्होंने चेपॉक पर अपनी सबसे अच्छे प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया।
मैच के बाद चहल ने अपनी हैट्रिक और प्रदर्शन को लेकर कहा, "ऐसा प्रदर्शन करने का बाद काफ़ी अच्छा लगा। यह 19वां ओवर था और सामने माही भाई थे, तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ़ विकेट लेने पर था। पांच फील्डर सर्कल के अंदर थे, इसलिए बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने नहीं देना चाहता था। मैं बल्लेबाज़ों के दिमाग़ से खेलने की कोशिश कर रहा था। मेरी सेलिब्रेशन एक मीम से प्रेरित है और सोचा था कि जब भी पांच विकेट या हैट्रिक लूंगा तो इसी तरह सेलिब्रेट करूंगा। जब गेंद पुरानी हुई तो टर्न मिलने लगा लेकिन फिर भी मुझे लगा कि 190 एक चेज़ करने लायक स्कोर है।"
ग़ौर करने वाली बात यह भी है कि चहल ने मैच के 18वें ओवर तक सिर्फ़ दो ओवर ही डाले थे। अपने पहले दो ओवरों में चहल ने 23 रन दे दिए थे। लेकिन अपने तीसरे ओवर में सिर्फ़ नौ रन देकर चार विकेट लिए।
ऐसा हो सकता है कि सैम करन जैसे बाएं हाथ के सेट बल्लेबाज़ के कारण उन्हें जल्दी नहीं लाया गया था, जिन्होंने 47 गेंदों पर 88 रन बनाए थे। लेकिन फिर भी जब आख़िरी दो ओवरों के लिए गेंदबाज़ों अर्शदीप सिंह का साथ देने के लिए एक और गेंदबाज़ की ज़रूरत थी, तब कप्तान श्रेयस अय्यर ने साहसी फ़ैसला लेते हुए 19वां ओवर चहल को सौंपा - और यही निर्णय उस पारी का टर्निंग प्वाइंट बन गया। उसके कारण चेन्नई की टीम 200 के पार नहीं जा पाई। उस समय फील्डिंग पेनाल्टी के चलते सिर्फ़ चार फील्डर सीमा रेखा के बाहर रखे जा सकते थे, जिससे बल्लेबाज़ों को खेलने के लिए और जगह मिल रही थी। लेकिन चहल ने दबाव में भी कमाल कर दिखाया।

ऐसा रहा चहल का हैट्रिक वाला ओवर

चहल के ओवर की शुरुआत एक वाइड से हुई, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी लांग ऑफ़ पर कैच दे बैठे और यहीं से चहल का कहर शुरू हुआ। चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने लगातार दीपक हुड्डा, अंशुल काम्बोज और नूर अहमद के विकेट चटकाए और हैट्रिक के साथ ओवर में कुल चार विकेट लिए।
इस हैट्रिक के साथ चहल अब IPL में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं। अमित मिश्रा के नाम तीन हैट्रिक हैं, वहीं युवराज सिंह और चहल के नाम अब दो-दो हैट्रिक दर्ज हो चुकी हैं। इससे पहले चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए, 2022 में KKR के ख़‍िलाफ़ हैट्रिक ली थी।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं