मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

कोहली ने साई सुदर्शन से दोबारा छीनी ऑरेंज कैप

जॉश हेज़लवुड ने RCB vs CSK का मुक़ाबला नहीं खेला और प्रसिद्ध कृष्णा से पर्पल कैप वापस हासिल करने का मौक़ा गंवा दिया

ESPNcricinfo स्टाफ़
04-May-2025 • 4 hrs ago
IPL 2025 में हर दूसरे मैच के बाद ऑरेंज कैप का मालिक बदल रहा है। शनिवार रात RCB ने CSK को हराया जिसके बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति कुछ इस प्रकार है:
विराट कोहली को ऑरेंज कैप वापस हासिल करने में ज़्यादा समय नहीं लगा। बी साई सुदर्शन ने शुक्रवार को कोहली से ऑरेंज कैप छीनी थी, लेकिन कोहली ने CSK के ख़िलाफ़ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 33 गेंदों में 62 रन बनाकर दोबारा कैप अपने नाम कर ली। दोनों के बीच रनों अंतर बेहद कम है। कोहली के 11 पारियों में 505 रन हैं, जबकि साई सुदर्शन के खाते में 504 रन है। हालांकि सुदर्शन ने कोहली की तुलना में एक पारी कम खेला है।
सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं आया है - सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस, 475 रन), जॉस बटलर (GT, 470 रन), शुभमन गिल (GT, 465 रन), यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स, 439 रन), और निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जाइंट्स, 404 रन)। अब, जहां कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, वहीं RCB के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल हैं , जिनके सिर्फ़ 247 रन हैं और वह इस सूची में 26वें स्थान पर हैं।

जॉश हेज़लवुड CSK के ख़िलाफ़ नहीं खेले, इसलिए वह प्रसिद्ध कृष्णा (GT) से एक विकेट पीछे ही रह गए। प्रसिद्ध ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं, जबकि हेज़लवुड के पास 10 मैचों में 18 विकेट हैं।

इस मैच में खलील अहमद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने रन भी काफ़ी लुटाए, जिससे वह अब भी 14 विकेट पर ही टिके हुए हैं। लेकिन उनके टीम मेट नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट की बराबरी करते हुए 16 विकेट ले लिए हैं और दोनों संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। क्रुणाल पंड्या ने RCB के लिए एक विकेट लिया और उनके भी अब 14 विकेट हैं। खलील, मोहम्मद सिराज (GT) और मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स) के पास भी इतने ही विकेट हैं।

आप ESPNcricinfo MVP तालिका भी देख सकते हैं कि इस समय कौन-कौन खिलाड़ी सबसे प्रभावशाली है।

यहां IPL 2025 की कुछ और तालिकाएं हैं: