कोहली ने साई सुदर्शन से दोबारा छीनी ऑरेंज कैप
जॉश हेज़लवुड ने RCB vs CSK का मुक़ाबला नहीं खेला और प्रसिद्ध कृष्णा से पर्पल कैप वापस हासिल करने का मौक़ा गंवा दिया
जॉश हेज़लवुड CSK के ख़िलाफ़ नहीं खेले, इसलिए वह प्रसिद्ध कृष्णा (GT) से एक विकेट पीछे ही रह गए। प्रसिद्ध ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं, जबकि हेज़लवुड के पास 10 मैचों में 18 विकेट हैं।
आप ESPNcricinfo MVP तालिका भी देख सकते हैं कि इस समय कौन-कौन खिलाड़ी सबसे प्रभावशाली है।
यहां IPL 2025 की कुछ और तालिकाएं हैं: