मैच (12)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

RCB vs CSK, 52वां मैच at बेंगलुरु, IPL, May 03 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
CSK
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2012 रन • 1 विकेट
CSK: 211/5CRR: 10.55 
शिवम दुबे8 (3b 1x6)
रवींद्र जाडेजा77 (45b 8x4 2x6)
यश दयाल 4-0-41-1
भुवनेश्वर कुमार 4-0-55-0

आज के लिए बस इतना ही अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

रोमारियो शेफ़र्ड - मैं काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहा था और आज मेरे पास मौक़ा था। मैं सिर्फ़ गेंद को गेंद के हिसाब से खेल रहा था और मेरी कोशिश यही थी कि हर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाऊं।

रोमारिया शेफ़र्ड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया

रजत पाटीदार, कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - अब दिल की धड़कनें ठीक हैं, इस जीत का श्रेय बल्लेबाज़ों को जाता है और फिर गेंदबाज़ों ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी है। वो (यश दयाल) हमारी टीम के अहम गेंदबाज़ हैं, पिछले साल भी उन्होंने ऐसा कारनाम कर के दिखाया था। (18वां ओवर सुयश को देने पर) मुझे सुयश के ऊपर भी पूरा भरोसा था। उस स्थिति में मैच 50-50 पर था लेकिन उन्होंने बढ़िया गेंदबाज़ी की। (शेफ़र्ड की पारी पर) उन्होंने आते ही बड़े शॉट्स खेले और उन्हें तूफ़ानी पारी खेलता देखने में मज़ा आया। एन्गिडी अनुभवी गेंदबाज़ हैं और उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। हम प्लेऑफ़ के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम बचे हुए तीन मैचों को भी जीतने का प्रयास करेंगे।

11.42 pm समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स - लक्ष्य हासिल ना कर पाने की ज़िम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं, जब मैं अंदर गया तो मुझे कुछ और बड़े शॉट्स खेलकर दबाव कम करना चाहिए था। शेफ़र्ड ने डेथ ओवर में उम्दा बल्लेबाज़ी की, हम हर तरह का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो हर गेंद पर प्रहार कर रहे थे। हमें गेंदबाज़ी में यॉर्कर को सटीक लेंथ पर डालने का अभ्यास करना होगा और यह एक ऐसा पक्ष है जहां हमें सुधार करने की ज़रूरत है। अगर यॉर्कर नहीं डाल पा रहे हैं तो जैसा कि पतिराना करते हैं, शॉर्ट गेंद डालने पर भी विचार किया जा सकता है। (मह्रात्रे) उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, यह उन चुनिंदा मुक़ाबलों में था जहां हमने अच्छी बल्लेबाज़ी की, मुझे लगता है कि इस डिपार्टमेंट में हमने आज अच्छा किया।

11.23 pm मैच चेन्नई के हाथ में था लेकिन 17वें ओवर में पहले म्हात्रे और फिर समय पर रिव्यू ना लेने के चलते ब्रेविस को जाना पड़ा, फिर सुयश शर्मा ने 18वें ओवर में मात्र छह रन दिए। हालांकि दुबे ने नो बॉल पर छक्का जड़ दिया था और चेन्नई के पलड़े में एक बार फिर मैच झुक चुका था लेकिन अंतिम तीन गेंदों में मात्र तीन रन ही दिए दयाल ने और अब आरसीबी के हाथ में 16 अंक आ चुके हैं। हालांकि इस मैच में चेन्नई की टीम अलग नज़र आई और ख़ासकर म्हात्रे की पारी चेन्नई को और युवा बल्लेबाज़ को भी काफ़ी आत्मविश्वास देगी।

19.6
1
यश दयाल , शिवम को, 1 रन

आरसीबी के नाम हुई है जीत, लो फुल टॉस गेंद थी और उसे लॉन्ग ऑन की ओर ही खेल पाए अलॉन्ग द ग्राउंड और चेन्नई तीन रन दूर रह गई, एक हाथ में आया हुआ मैच चेन्नई से फिसल गया

19.5
1
यश दयाल , जाडेजा को, 1 रन

यॉर्कर गेंद और बल्ले के किनारे पर लगकर पैड से लगी और ऑफ साइड में लुढ़की और अब अंतिम गेंद पर जीत के लिए चेन्नई को बाउंड्री लगानी होगी, एक्रॉस खेलने गए जाडेजा लेकिन गेंद उनके अगले पैर से लग गई

19.4
1
यश दयाल , शिवम को, 1 रन

फुल टॉस गेंद और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑफ पर खेला और अब यहां से दो गेंद पर पांच रनों की दरकार, मुक़ाबले एकदम रोचक मोड़ पर

अब तीन गेंद पर चेन्नई को छह रनों की दरकार

19.4
7nb
यश दयाल , शिवम को, (नो बॉल) छह रन

हाई फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ा है दुबे ने,नो बॉल का रिव्यू भी ले लिया है दुबे ने, गेंद दूसरे माले पर जा गिरी, हालांकि दुबे की हाईट लंबी है, ऐसे में यह पहली नज़र में वैध गेंद ही नज़र पड़ी है, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद 1.14 मीटर पर थी और दुबे की वेस्ट हाइट 1.11 मीटर है, इसलिए गेंद नो बॉल करार दी जाएगी

sub
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूटCSK
शिवम दुबे
मतीशा पतिराना

अब यहां से केवल दो बड़े हिट ही चेन्नई को फ़िनिशिंग लाइन पास करा सकती हैं, फिलहाल दुबे हैं इम्पैक्ट सब के तौर पर

19.3
W
यश दयाल , धोनी को, आउट

लेग बिफोर की अपील पर धोनी आउट करार दिए गए हैं, धोनी ने रिव्यू लिया है लेकिन अगर बल्ले पर गेंद नहीं लगी है तो प्लंब है मामला, लो फुल टॉस गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास था, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी और अब बॉल ट्रैकिंग चेक की जाएगी, धोनी चल पड़े हैं पहले ही, गेंद स्टंप्स को हिट करती है और आउट करार दिए गए हैं, एक बार फिर यश दयाल निर्णायक सिद्ध हुए हैं आरसीबी के लिए

एमएस धोनी lbw b यश दयाल 12 (8b 0x4 1x6 17m) SR: 150
19.2
1
यश दयाल , जाडेजा को, 1 रन

फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट पर ही खेल पाए इस बार फंबल हुआ फील्डर से लेकिन दूसरे रन के लिए वापस आए, अब यहां से चेन्नई पर दबाव बढता हुआ

19.1
1
यश दयाल , धोनी को, 1 रन

लो फुल टॉस गेंद और उसे लॉन्ग ऑन की ओर खेला अलॉन्ग द ग्राउंड, एक बार फिर अब दारोमदार जाडेजा पर

मैच एक बार फिर पिछले साल के उस मुक़ाबले की स्थिति में पहुंच गया है जहां से चेन्नई प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई थी

ओवर समाप्त 1914 रन
CSK: 199/4CRR: 10.47 RRR: 15.00 • 6b में 15 रन की ज़रूरत
एमएस धोनी11 (6b 1x6)
रवींद्र जाडेजा75 (43b 8x4 2x6)
भुवनेश्वर कुमार 4-0-55-0
सुयश शर्मा 4-0-43-0
18.6
1
भुवनेश्वर, धोनी को, 1 रन

लो फुल टॉस गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला और अब अंतिम ओवर में 15 रनों की दरकार होगी चेन्नई को

18.5
6
भुवनेश्वर, धोनी को, छह रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और धोनी ने कवर्स के ऊपर से जड़ दिया है शॉट, और गेंद चली गई सीमारेखा के बाहर और मिल गया है छक्का, हालांकि काम अभी काफ़ी बचा हुआ है

18.4
1
भुवनेश्वर, जाडेजा को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और उसे अलॉन्ग द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑफ पर

18.3
1
भुवनेश्वर, धोनी को, 1 रन

ब्लॉक होल में गेदं ऑफ स्टंप के बाहर और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड

18.2
1
भुवनेश्वर, जाडेजा को, 1 रन

फुल टॉस गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद पैड पर लगकर ऑफ साइड में गई, लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकारा

18.1
4
भुवनेश्वर, जाडेजा को, चार रन

फुलर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर खेला और कोहली ने हाथ में आया कैच छोड़ दिया, गेंद निकल गई सीमारेखा के बाहर, कोहली खुद से चकित दिखाई दिए

भुवनेश्वर कुमार को दी गई है गेंद अब

ओवर समाप्त 186 रन
CSK: 185/4CRR: 10.27 RRR: 14.50 • 12b में 29 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा69 (40b 7x4 2x6)
एमएस धोनी3 (3b)
सुयश शर्मा 4-0-43-0
लुंगी एन्गिडी 4-0-30-3

यह ओवर मैच के लिए निर्णायक सिद्ध होगा, सुयश ने आरसीबी को गेम में वापस ला दिया है और यहां से आरसीबी की जीत की संभावना अब 50.29 फ़ीसदी है

17.6
1
सुयश, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला

17.5
2
सुयश, जाडेजा को, 2 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे हवा में खेला, लॉन्ग ऑफ से फील्डर ने आगे की ओर गोता लगाया लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए और गेंद पीछे गई, दूसरे रन के लिए वापस आए जाडेजा

17.4
1
सुयश, धोनी को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर तेज़ गति की गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड में खेला

17.3
1
सुयश, जाडेजा को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को बैकफुट से लॉन्ग ऑफ पर खेला

17.2
सुयश, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से वापस खेला

चेन्नई की जीत की संभावना 58 फीसदी है यहां से

17.1
1
सुयश, धोनी को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से डीप कवर पर खेला धोनी ने

सुयश ओवर द विकेट

ओवर समाप्त 178 रन • 2 विकेट
CSK: 179/4CRR: 10.52 RRR: 11.66 • 18b में 35 रन की ज़रूरत
रवींद्र जाडेजा65 (36b 7x4 2x6)
एमएस धोनी1 (1b)
लुंगी एन्गिडी 4-0-30-3
यश दयाल 3-0-29-0
16.6
एन्गिडी, जाडेजा को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की यॉर्कर लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

Language
Hindi
जीत की संभावना
RCB 100%
RCBCSK
100%50%100%RCB पारीCSK पारी

ओवर 20 • CSK 211/5

एमएस धोनी lbw b यश दयाल 12 (8b 0x4 1x6 17m) SR: 150
W
RCB की 2 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
CSK पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
MI1174141.274
GT1073140.867
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK11294-1.117