रोहित, बुमराह, सूर्यकुमार और हार्दिक को रिटेन कर सकती है MI
तिलक वर्मा रिटेन किए जाने वाले पांचवें खिलाड़ी होंगे

IPL 2025 की बड़ी नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस (MI) अपने चार बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है। तिलक वर्मा रिटेन किए जाने वाले उनके पांचवें कैप्ड खिलाड़ी होंगे।
पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की स्थिति में MI बड़ी नीलामी में सिर्फ़ एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड उपयोग सिर्फ़ अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए ही कर पाएगी। रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की राशि निर्धारित होना अभी बाक़ी है लेकिन इतना तो तय है कि MI नीलामी पर्स से कम से कम 75 करोड़ गंवाएगी।
MI के लिए पिछला सीज़न अच्छा नहीं रहा था और यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। पिछले सीज़न के लिए MI ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक को ट्रेड किया था और उन्हें रोहित की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हार्दिक को पिछले सीज़न प्रशंसकों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा था, हालांकि T20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी करते हुए अपने आलोचकों का जवाब देने की कोशिश की थी। हार्दिक ने रोहित की अनुपस्थिति में T20I में भारत की कमान संभाली थी लेकिन वर्ल्ड कप के बाद रोहित के बजाय सूर्यकुमार को भारत की कमान सौंप दी गई।
ESPNcricinfo को पता चला है कि रिटेंशन पर सहमति बनाने से पहले MI के मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच चर्चा भी हुई थी।
IPL 2025 के लिए रिटेंशन सूची जमा करने की समयसीमा 31 अक्तूबर को शाम पांच बजे समाप्त हो रही है। एक टीम बड़ी नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। IPL ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की जो न्यूनतम राशि निर्धारित की है, वो कुछ इस प्रकार है - पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़। हालांकि टीम रिटेन खिलाड़ियों को इन राशि से अधिक या कम देने के लिए स्वतंत्र है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.