News

कोहली, दयाल और पाटीदार को रिटेन कर सकती है RCB

सिराज, डुप्लेसी और मैक्सवेल जैसे बड़े नाम हो सकते हैं रिलीज़

RCB बड़ी नीलामी में तीन RTM विकल्प के साथ जा सकती है  Associated Press

IPL 2025 की बड़ी नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन कर सकती है। दो कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के क्रम में RCB अपने पर्स से कम से कम 36 करोड़ गंवाएगी।

Loading ...

ऐसी स्थिति में RCB के पास बड़ी नीलामी में तीन राइट टू मैच (RTM) कार्ड के विकल्प होंगे। जिसका उपयोग वह एक अनकैप्ड भारतीय और दो भारतीय खिलाड़ी या तीन कैप्ड खिलाड़ी को ख़रीदने के लिए कर पाएंगे।

IPL 2025 के लिए RCB द्वारा रिटेन ना किए जाने वाले खिलाड़ियों में फ़ाफ़ डुप्लेसी, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे नाम शामिल हैं। पिछले सीज़न RCB चौथे स्थान पर रही थी और उसे एलिमिनेटर में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

IPL 2025 के लिए रिटेंशन सूची जमा करने की समयसीमा 31 अक्तूबर को शाम पांच बजे समाप्त हो रही है। एक टीम बड़ी नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। IPL ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की जो न्यूनतम राशि निर्धारित की है, वो कुछ इस प्रकार है - पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़। हालांकि टीम रिटेन खिलाड़ियों को इन राशि से अधिक या कम देने के लिए स्वतंत्र है।

Virat KohliRajat PatidarYash DayalRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League