News

पंत : हमने 20-25 रन कम बनाए

नेहाल वढ़ेरा ने श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की तारीफ़ की, वढ़ेरा ने कहा कि श्रेयस ने उन्हें अपना नैचुरल गेम खेलने की छूट दी

ऐरन: श्रेयस और प्रभसिमरन ने पचासा लगाया लेकिन पूरन का विकेट था टर्निंग प्वाइंट

ऐरन: श्रेयस और प्रभसिमरन ने पचासा लगाया लेकिन पूरन का विकेट था टर्निंग प्वाइंट

IPL 2025 के 13वें मुक़ाबले LSG vs PBKS का सटीक विश्लेषण वरुण ऐरन के साथ

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2025 के अपने पहले दो मैच घर के बाहर खेलते हुए बड़े स्कोर बनाए, जिसमें एक मैच में उन्हें क़रीबी मुक़ाबले से हार मिली। लेकिन मंगलवार को जब वह अपने घर में खेलने उतरे तो "20-25" रन कम रह गए। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम अभी भी परिस्थितियों का आंकलन कर रही है और एक टीम के तौर पर उन्हें एक बेहतर संयोजन की तलाश है।

Loading ...

LSG 7 विकेट के नुक़सान पर 171 का स्कोर ही बना पाई और जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) ने आठ विकेट शेष रहते 16.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंत ने मैच के बाद कहा, "निश्चित तौर पर टोटल पर्याप्त नहीं था। हमने 20-25 रन कम बनाए लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह हमारा पहला होम गेम था इसलिए हम परिस्थितियों का आंकलन कर रहे हैं।"

LSG एक धीमी पिच का सोचकर आई थी लेकिन श्रेयस अय्यर द्वारा पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में ही महज़ 35 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पंत लगातार तीसरी बार विफल रहे और वह पांच गेंदों का सामना करते हुए दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पहले छह ओवर में LSG स्कोरबोर्ड पर मात्र 39 रन ही जोड़ पाई जो कि इस IPL में अब तक उनके द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।

पंत ने कहा, "जब आप जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो ज़ाहिर तौर पर एक बड़ा स्कोर बनाना कठिन होता है लेकिन हर चीज़ आपके नियंत्रण में नहीं होती।"

हां या ना: ऋषभ पंत पर 27 करोड़ का दबाव झलक रहा है

लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 13वें मुक़ाबले LSG vs PBKS से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

लक्ष्य का बचाव करने उतरी LSG ने पावरप्ले में तीन ओवर स्पिनर से कराए, जिसमें दो ओवर दिग्वेश राठी और एक ओवर रवि बिश्नोई ने किया। इस उम्मीद में विकेट का धीमापन उन्हें सफलता दिलाएगा लेकिन सिर्फ़ राठी को ही सफलता मिली जब उन्होंने प्रियांश आर्य को पवेलियन का रास्ता दिखाया जबकि प्रभसिमरन सिंह ने बिश्नोई के ओवर में 15 रन बटोर लिए।

पंत ने कहा, "हमें लगा कि एक धीमी विकेट मिलेगी, स्टंप की लाइन में धीमी गेंद करने पर गेंद फंस कर आ रही थी लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। हम इस मुक़ाबले से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।"

प्रभसिमरन द्वारा 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी के बाद श्रेयस ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए और अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। नेहाल वढ़ेरा जो कि 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर दूसरे छोर पर मौजूद रहे उन्होंने PBKS के इस प्रदर्शन का पूरा श्रेय श्रेयस की नेतृत्व क्षमता को दिया।

वढ़ेरा ने कहा, "सारा श्रेय उन्हें जाता है जिस तरह से वह कप्तानी कर रहे हैं और हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। वह मुझे अपना नैचुरल गेम खेलने की सलाह दे रहे थे और मुझे इसी तरह खेलने में अच्छा लगता है।"

वढ़ेरा को युज़वेंद्र चहल की जगह इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने कहा कि जब वह मैच के लिए मैदान में आए थे तो उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि वह खेलेंगे। वढ़ेरा ने बताया कि वह सिर्फ़ एक ही किट के साथ मैदान पहुंचे थे। दो सीज़न तक मुंबई इंडियंस के दल का हिस्सा रह चुके वढ़ेरा अब एक नए कप्तान और कोच के अंडर में खेल रहे हैं।

वढ़ेरा ने कहा, "मैंने जिनके अंडर काम किया है वह (रिकी पोंटिंग) सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं। उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि मैंने उनके मुंह से एक बार भी कोई नकारात्मक बात नहीं सुनी है। वह सिर्फ़ सकारात्मक बात करते हैं और जब एक कोच आपसे सिर्फ़ सकारात्मक चर्चा करता है तो इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।"

Rishabh PantShreyas IyerPrabhsimran SinghNehal WadheraLucknow Super GiantsPunjab KingsLSG vs PBKSIndian Premier League