आंकड़े झूठ नहीं बोलते : पूरन ही शुरू, पूरन ही शेष, पूरन हैं विशेष
IPL 2025 में RR और LSG के बीच होने वाले मैच से जुड़े आंकड़े कहते हैं कि पूरन को रोकना संजू सैमसन की टीम का पहला काम होगा
पुजारा और रायुडू: संजू सैमसन फ़िट न हों तो रियान पराग से ओपन कराना चाहिए
IPL 2025 के 36वें मुक़ाबले RR vs LSG का प्रीव्यू चेतेश्वर पुजारा और अंबाति रायुडू के साथIPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने वाली है। यह मुक़ाबला ताक़तवर बल्लेबाज़ों और चालाक गेंदबाज़ों के बीच एक टक्कर होगा। निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी, LSG की पावरप्ले में कमज़ोर गेंदबाज़ी और RR का जोफ़्रा आर्चर पर निर्भर रहना-ये सभी फैक्टर इस मुक़ाबले को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं। आइए कुछ ऐसे आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, जो इस मैच में अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं।
डियर पूरन भाई - गेंदें खो जाती हैं, कभी चौका भी मार लो
इस मैच में सिक्सर्स की बारिश देखने को मिल सकती है। IPL 2024 से अब तक, सबसे ज्यादा सिक्सर्स का रिकॉर्ड पूरन के नाम है, जिनके खाते में 67 सिक्सेस हैं। IPL 2025 के पहले 10 गेंदों में सबसे अधिक सिक्सर पूरन के नाम हैं, जिन्होंने 10 सिक्सेस लगाए। IPL 2025 में अब तक सबसे ज़्यादा सिक्सर का रिकॉर्ड भी पूरन के नाम हैं। उन्होंने 33 सिक्सर लगाए हैं। टीमों के लिहाज से IPL 2025 में सबसे अधिक सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड LSG के पास है, जिन्होंने 77 सिक्सर लगाए, इसके बाद RR और पंजाब किंग्स के 68 सिक्सर हैं।
दिग्वेश और बिश्नोई की जोड़ी से RR को बचकर रहना होगा
दिग्वेश लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। IPL 2025 में वह अब तक हर मैच में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, बिश्नोई भी अपनी फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। CSK के ख़िलाफ़ उन्होंने 3 ओवरों में 2 विकेट लिए। पहले चार मैचों में धीमी शुरुआत के बाद बिश्नोई ने आख़िरी तीन मैचों में पांच विकेट झटके हैं, और उनका औसत और इकॉनमी रेट बेहतर हो रहा है, जो LSG के लिए शुभ संकेत है। IPL 2025 में LSG का स्पिन विभाग 20 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि CSK सबसे अधिक 21 विकेटों के साथ पहले स्थान पर है।
पावरप्ले में LSG के गेंदबाज़ पावर नहीं दिखा पा रहे हैं
LSG की गेंदबाज़ी पावरप्ले में रन लीक करने की समस्या का सामना कर रही है। शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले में पांच विकेट तो लिए हैं, लेकिन उन्होंने 10.5 की इकॉनमी रेट से रन भी ख़र्च किए हैं। IPL 2025 में LSG पावरप्ले में सबसे ज्यादा 60+ रन देने वाली टीमों में से एक हैं, और पावरप्ले के पहले छह ओवरों में उनका इकॉनमी रेट 10.7 रहा है, जो MI और SRH के बराबर है। LSG ने पावरप्ले में कुल 69 बाउंड्री दी हैं, जो सबसे अधिक है। कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ तो उनके गेंदबाज़ों ने 90 रन दिए थे।
जोफ़्रा को नहीं मिल पा रहा है साथ
RR इस सीज़न पावरप्ले में जोफ़्रा आर्चर पर पूरी तरह निर्भर नज़र आ रही है। नई गेंद से अकेले आर्चर ने 14 ओवर में पांच विकेट झटके हैं, उनका स्ट्राइक रेट 16.8 और इकॉनमी 8.1 रही है। दूसरी ओर, बाकी गेंदबाज़ों ने मिलकर 28 ओवर में सिर्फ़ दो विकेट लिए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 84 रहा है, जो टीम की चिंता का विषय है। संदीप शर्मा भले ही 7.2 की इकॉनमी से किफ़ायती रहे हैं, लेकिन नौ पावरप्ले ओवरों में केवल एक ही विकेट ले पाए हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.