News

SRH ने ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी को भी किया रिटेन

पिछले सीज़न के IPL फ़ाइनलिस्‍ट कमिंस, क्‍लासन और अभिषेक को पहले ही कर चुकी है रिटेन

हेड को SRH ने किया है रिटेन  BCCI

2025 IPL बड़ी नीलामी से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को दो फ़ाइनल कैप्‍ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है। ESPNcricinfo को पता चला है कि वे हेड को 14 करोड़ और रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया गया है।

Loading ...

इन दो साइनिंग के साथ SRH का पांच कैप्‍ड खिलाड़‍ियों का कोटा पूरा हो गया है। वे नीलामी में 120 करोड़ के अपने पर्स से 75 करोड़ गंवाएंगे। ESPNcricinfo ने पहले बताया था कि SRH ने हाइनरिक क्‍लासन को 23 करोड़, पैट कमिंस को 18 करोड़ और अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ में रिटेन किया है। अब वे राइट टू मैच कार्ड नीलामी में अपने केवल एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

IPL रिटेंशन के लिए डेडलाइन 31 अक्‍तूबर है, अगले सीज़न की नीलामी इस साल के अंत में होनी है।

2024 में SRH फ़ाइनलिस्‍ट कमिंस 2025 में भी टीम के कप्‍तान रहेंगे।

हाल ही में IPL ने फ़ैसला किया है कि फ़्रैंचाइज़ी छह खिलाड़ी जिसमें अधिकतम पांच कैप्‍ड खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी)/दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी 2024 की टीम से चुन सकते हैं। टीमें खिलाड़‍ियों को रिटेंशन डील, नीलामी में राइट टू मैच (RTM) कार्ड या दोनों के समायोजन से ले सकती है।

2025 नीलामी में 120 करोड़ का पर्स है। IPL ने कई रिटेंशन स्‍लैब 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ की तय की है जिसमें पहले तीन कैप्‍ड रिटेंशन, 18 करोड़ और 14 करोड़ अगले दो के लिए जिसमें अनकैप्‍ड भारतीय को 4 करोड़ तक में ख़रीदा जा सकता है, लेकिन फ़्रैंचाइज़ी को 75 करोड़ रुपये के कैप्ड रिटेंशन पॉट को अपनी इच्छानुसार पांच कैप्ड खिलाड़ियों के बीच विभाजित करने की अनुमति है।

जीतने वाली टीमें हमेशा अपने मूल को बनाए रखने की कोशिश करती हैं, और इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि SRH ने इस मार्ग पर जाने का फै़सला किया है। 2024 छोटी नीलामी (20.50 करोड़) में दूसरी सबसे महंगी ख़रीद कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नेतृत्व अनुभव का उपयोग किया और SRH के कोच डैनियल विटोरी के साथ मिलकर SRH को आगे बढ़ाने में मदद की। तीन निराशाजनक सीज़न के बाद प्लेऑफ़ में टीम पहुंची। कमिंस को 2024 की क़ीमत पर 12.2 प्रतिशत की कमी मिलती है।

IPL 2024 में क्‍लासन ने 15 पारियों में 171.07 के स्‍ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे और हेड और अभिषेक के बाद रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे। अभिषेक ने 204.21 के स्‍ट्राइक रेट से 16 पारियों में 484 रन बनाए थे और शीर्ष रन बनाने वालों में शामिल थे।

अभिषेक के साथ ओपनिंग करने वाले हेड शीर्ष रन बनाने के मामलों में चौथे नंबर पर थे, जहां पर उन्‍होंने 15 पारियों में 191.55 के स्‍ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। 20 वर्षीय ऑलराउंडर रेड्डरी ने पिछले सीज़न 142.92 के स्‍ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे और तीन विकेट लिए थे।

Heinrich KlaasenPat CumminsAbhishek SharmaTravis HeadNitish Kumar ReddySunrisers HyderabadIndian Premier League

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज़ एडिटर हैं।