News

विटोरी: हम समझते हैं कि लगातार चार मैच हारने के क्या मायने होते हैं

SRH के मुख्य कोच डेनियल विटोरी अपनी टॉप ऑर्डर की आक्रामक शैली का समर्थन करना जारी रखेंगे, लेकिन उन्होंने माना कि बल्लेबाज़ों को परिस्थितियों का सम्मान करना होगा

हां या ना: सिराज को पावरप्ले में अतिरिक्त ओवर देना मास्टर स्ट्रोक था

हां या ना: सिराज को पावरप्ले में अतिरिक्त ओवर देना मास्टर स्ट्रोक था

हैदराबाद में खेले गए IPL 2025 के 19वें मुक़ाबले SRH vs GT से जुड़े अहम सवालों पर अंबाति रायुडू का फ़ैसला

SRH की चर्चित बल्लेबाज़ी लाइन-अप हैदराबाद में एक बार फिर नाकाम रही और टीम 20 ओवर में 152 रन पर ही सिमट गई। जवाब में GT ने सिर्फ़ 16.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत दर्ज की।

Loading ...

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इस हार के बाद कहा, "हम जानते हैं कि हमारी शैली कारगर साबित हो सकती है, लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा और उन्हें अच्छे से परखना होगा। शायद अब तक हमने ऐसा नहीं किया।साथ ही हमें यह भी मानना होगा कि दूसरी टीमें अच्छी गेंदबाज़ी कर रही हैं। विपक्षी टीमें हमारे टॉप-3 को लेकर योजनाएं बना रही हैं, और हम उसे समझना होगा।"

विटोरी ने कहा कि रविवार रात का विकेट "पारंपरिक हैदराबाद पिच" जैसा नहीं था। विकेट धीमी थी और बल्लेबाज़ों के लिए वाक़ई काफ़ी मुश्किलें पेश आ रही थीं।उन्होंने बताया कि टीम का लक्ष्य 160-170 रन का स्कोर बनाना था, लेकिन वह इससे क़रीब 20 रन पीछे रह गई। और इसके बाद बल्लेबाज़ी की परिस्थितियां थोड़े बेहतर हो गए थे।

विटोरी ने कहा, "हमें लगा कि यह विकेट मुश्किल है और खिलाड़ियों की राय यही थी कि 160-170 अच्छा स्कोर होगा, जो हमने दिन की शुरुआत में ही तय किया था। हमें उम्मीद थी कि हमारे बल्लेबाज़ टिकेंगे, साझेदारी बनाएंगे और अंतिम ओवरों में आक्रामक होंगे। आख़िर में हम इसके काफ़ी क़रीब थे।

"हमें 20 रन और चाहिए थे ताकि हम दबाव बना सकें और फिर अच्छी गेंदबाज़ी करते। लेकिन मुझे लगता है कि GT ने जिस तरह हालात को समझा, वह बिल्कुल सटीक था।"

SRH ने IPL 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी। अपने पहले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 286/6 बनाए थे। लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। विटोरी ने माना कि पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 12 अप्रैल से पहले टीम को वापसी करनी होगी।

विटोरी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पैट (कमिंस) घबराने वाले व्यक्ति हैं और मैं भी कुछ वैसा ही हूं। लेकिन हम समझते हैं कि लगातार चार मैच हारने के क्या मायने होते हैं और इससे सीज़न कितना मुश्किल बन सकता है। यह बहुत मुश्किल है क्योंकि आप सीज़न में बड़ी उम्मीदों के साथ आते हैं। पिछले साल हम उपविजेता रहे। इस साल शानदार जीत के साथ शुरुआत हुई लेकिन हम पिछली चार मैचों में अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं रहे।"

"तीनों विभागों में हमारी टीम में कमी रही है। मैं मानता हूं कि किसी भी टीम की असली पहचान उसकी फ़ील्डिंग से पता चलती है, और इस मामले में हम काफ़ी कमज़ोर रहे हैं।

" पंजाब के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले हमें इसे सुधारना होगा। हम जानते हैं कि अगर लय पकड़ लें तो हम अब भी एक बहुत अच्छी टीम हैं। बस वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, जैसा करना चाहिए।"

जहां SRH की हारों को लेकर ज़्यादातर चर्चा बल्लेबाज़ों पर रही है, वहीं वेटोरी मानते हैं कि तीनों विभागों में सुधार की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा, "हम किसी भी मैच में अब तक पूरी तरह से एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पिछले साल हम बड़ा स्कोर बनाते थे और फिर गेंदबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन करते थे। लेकिन इस बार हम उस तरह के बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे, जिसकी कई वजहें हैं।IPL की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां जल्दी-जल्दी मैच होते हैं, नए मौक़े मिलते हैं और हर मैच में व्यक्तिगत प्रदर्शन की गुंजाइश रहती है। इसलिए बल्लेबाज़ों के बीच अब भी थोड़ा आत्मविश्वास है, लेकिन अब पूरी टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।"

Daniel VettoriSRH vs GTIndian Premier League