IPL 2025 : MI के पहले मैच में सूर्यकुमार होंगे कप्तान
MI के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण एक IPL मैच का प्रतिबंध लगा है

भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव IPL 2025 के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करेंगे। MI के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पिछले साल के अंतिम मैच में स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा था और वह पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पहले मैच में MI में पंड्या के अलावा जसप्रीत बुमराह भी नहीं रहेंगे, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं।
हार्दिक ने कहा, "यह मेरे नियंत्रण से बाहर की चीज़ है। पिछले साल अंतिम मैच में हमने अंतिम ओवर 1.5 या 2 मिनट देरी से किया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यही नियम है। हमें प्रक्रिया के अनुसार ही चलना होगा। सूर्या भारत के कप्तान हैं और जब मैं नहीं हूं तो वह आदर्श विकल्प हैं।"
हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में होने वाले मुंबई के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुंबई का पहला घरेलू मैच दो दिन बाद है, जब वे 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मेज़बानी करेंगे। इसके बाद वे अप्रैल के पहले सप्ताह में दो मैच खेलेंगे- 4 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर।
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo के असिस्टेंट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.