भारत-पाक तनाव के बीच जारी रहेगा IPL, धर्मशाला के मैचों पर फ़िलहाल कोई संकट नहीं
PBKS को अपना अगला दो घरेलू मैच धर्मशाला में क्रमशः DC और MI के ख़िलाफ़ खेलना है

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद IPL 2025 फ़िलहाल जारी रहेगा। यह तनाव बुधवार तड़के भारतीय सेना द्वारा सीमा पार ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद पैदा हुआ। भारतीय सरकार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी।
हालांकि BCCI ने अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) के दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में इस सप्ताह होने वाले दो IPL मैचों को लेकर कोई संदेह नहीं है। PBKS को 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 11 मई को मुंबई इंडियंस (MI) से मुक़ाबला करना है।
MI की टीम ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक मैच गंवाया। उन्हें गुरुवार तक धर्मशाला पहुंचना था, लेकिन अब यह समझा जा रहा है कि उनके यात्रा कार्यक्रम को फ़िलहाल के लिए रोका गया है क्योंकि धर्मशाला का कांगड़ा एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है, जो धर्मशाला के सबसे नज़दीक है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला और जामनगर समेत उत्तर और पश्चिम भारत के कम से कम 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
IPL अध्यक्ष अरुण धूमल के अनुसार, गुरुवार शाम को PBKS और DC के बीच होने वाला मुकाबला अभी भी तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
धूमल ने ESPNcricinfo से कहा, "हम भारत सरकार की सलाह का पालन करेंगे।" उन्होंने पुष्टि की कि बुधवार सुबह तक सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं आया था। धूमल ने कहा कि IPL संचालन टीम संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर धर्मशाला में टीमों की आवाजाही को लेकर समन्वय कर रही है। PBKS की टीम पिछले सप्ताह से धर्मशाला में है और उन्होंने पिछले घरेलू मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया था।
जब धूमल से पूछा गया कि क्या 11 मई को होने वाला PBKS और MI का मैच कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि IPL टीम "लॉजिस्टिक्स पर काम कर रही है" और यदि किसी "वैकल्पिक योजना" की ज़रूरत पड़ी तो वे उसके लिए तैयार होंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.