Features

विराट कोहली के तेज़ IPL अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ उनका 29 गेंद में अर्धशतक सात सालों में सबसे तेज़ था

Virat Kohli ने सात साल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया  Associated Press

विराट कोहली ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़‍िलाफ़ अपने सबसे तेज़ अर्धशतकों में से एक लगाया। इस अर्धशतक की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच विकेट पर 221 रन बनाए और जीत हासिल की। यहां टूर्नामेंट में उनके तेज़ अर्धशतकों पर एक नज़र डालते हैं।

Loading ...

30 गेंद में बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, दूसरी पारी, कोलकाता 2025

कुल स्‍कोर : 36 गेंद में 59 (स्‍ट्राइक रेट : 163.88)

IPL 2025 के पहले मैच में, RCB ईडन गार्डंस में 175 रनों का पीछा कर रही थी। कोहली ने अपने नए ओपनिंग पार्टनर फ़‍िल साॅल्ट को 19 गेंदों पर 44 रन बनाते हुए देखा और फिर इस आतिशबाज़ी में शामिल होकर स्पेंसर जॉनसन की गेंदों पर लगातार छक्के जड़े। उन्होंने पारी का अधिकांश समय दूसरे छोर से देखा, लेकिन जब भी स्ट्राइक पर आए, आक्रामक रहे। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर दो स्लॉग-स्वीप लगाए और 13वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर कवर्स के ऊपर से शॉट लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वे नाबाद रहे और RCB ने 17 ओवर में लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया।

29 गेंद में बनाम मुंबई इंडियंस, पहली पारी, मुंबई, 2025

कुल स्‍कोर : 42 गेंद में 67 (स्‍ट्राइक रेट : 159.52)

कोहली ने जोरदार शुरुआत की और पहली नौ गेंदों में से तीन पर चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपनी छाप छोड़ी। अगले ओवर में उन्होंने विल जैक्स को दो चौके लगाए और 18 गेंदों पर 35 रन बनाए। उनके अगले 15 रन 11 गेंदों पर बने, लेकिन फिर भी यह 2018 के बाद से IPL में उनका सबसे तेज़ अर्धशतक था। उन्होंने कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर की गेंद पर लांग ऑन पर बड़ा शॉट लगाकर अर्धशतक पूरा किया।

28 गेंद में बनाम किंग्‍स इलेवन पंजाब, पहली पारी, बेंगलुरु, 2016

कुल स्‍कोर : 50 गेंद में 113 (स्‍ट्राइक रेट : 226.00)

IPL में अपनी सबसे मशहूर पारियों में से एक में बाएं हाथ पर नौ टांके लगे होने के बावजूद बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली ने संदीप शर्मा की पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से चौका लगाया। स्पिनरों पर जोरदार शॉट, एक शानदार रिवर्स-पैडल और सीमर्स के कवर्स के ऊपर से कई जोरदार हिट्स के साथ कोहली ने नौवें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, उन्होंने 15 ओवरों के मुक़ाबले में 211 रन का स्कोर खड़ा करने के लिए अपनी गति और तेज़ कर दी। RCB ने आखिरकार 82 रन से जीत दर्ज की।

28 गेंद में बनाम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, पहली पारी, बेंगलुरु, 2013

कुल स्‍कोर : 29 गेंद में नाबाद 56 (स्‍ट्राइक रेट 193.10)

2013 के लीग चरण के अंत में CSK के ख़‍िलाफ़ RCB का ज़रूरी मैच बारिश के कारण आठ ओवर का हो गया था। कोहली ने आर अश्विन और क्रिस मॉरिस पर प्रहार करके अपनी टीम को ज़रूरी शुरुआत दिलाई और फिर अंतिम ओवर में ड्वेन ब्रावो पर 16 रन बनाए। RCB के 106 रन मैच जीतने के लिए काफ़ी थे, लेकिन सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने अपने आखिरी मैच में जीत के साथ अंतिम प्लेऑफ़ स्थान हासिल कर लिया।

26 गेंद में बनाम दिल्‍ली डेयर‍डेविल्‍स, दूसरी पारी, दिल्‍ली, 2018

कुल स्‍कोर : 40 गेंद में 70 (स्‍ट्राइक रेट : 175.00)

प्लेऑफ़ क्वालीफ़ि‍केशन के लिए अहम मैच में, RCB ने 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट 18 रन पर गंवा दिए। इसके बाद कोहली ने चौथे ओवर में साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जूनियर डाला पर प्रहार किया। कोहली ने पुल, कलाई से छक्का और कवर्स के जरिए ड्राइव करके बेहतरीन पारी खेली और एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर उन्होंने लक्ष्य का पीछा आसान बना दिया।

26 गेंद में बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स, दूसरी पारी, बेंगलुरु, 2018

कुल स्‍कोर : 30 गेंद में 57 (स्‍ट्राइक रेट : 190.00)

कवर्स के ऊपर से कुछ शॉट लगाकर कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL में अपना सबसे तेज़ अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंदों पर दो चौके लगाए और स्पिनरों के ख़‍िलाफ़ जोरदार बल्लेबाज़ी की, फिर 11वें ओवर में श्रेयस गोपाल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर वह आउट हुए और RCB 19 रन से पीछे रह गई।

Virat KohliRoyal Challengers BengaluruRCB vs MIIndian Premier League

डस्टिन सिल्‍गार्डो ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं।