Features

विराट कोहली से लेकर श्रेयस अय्यर तक, IPL के पांच युवा कप्तान

इस सूची में एक नया नाम रियान पराग का जुड़ने वाला है

विराट कोहली IPL के सबसे युवा कप्तान है  AFP

राजस्थान रॉयल्स (RR) के नियमित कप्तान संजू सैमसन की उंगलियों में चोट है और वह शुरूआती तीन मैचों में RR की कप्तानी नहीं करेंगे। उनकी जगह 23 वर्षीय रियान पराग RR की कमान संभालते नज़र आएंगे, लेकिन क्या वह IPL के सबसे युवा कप्तान हैं? नहीं, लेकिन वह इस सूची में ज़रूर शामिल हो जाएंगे। आइए डालते हैं IPL के पांच सबसे युवा कप्तानों पर एक नज़र।

Loading ...

विराट कोहली

IPL कप्तानी डेब्यू : RCB vs RR, जयपुर, 2011

उम्र : 22 साल 187 दिन

कोहली को RCB की नियमित कप्तानी तो 2013 में मिली थी, लेकिन दो साल पहले ही वह एक मैच में टीम के कप्तान बने थे, जब टीम के नियमित कप्तान डेनियल विटोरी घुटने की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे। उनकी कप्तानी की शुरुआत में टीम को लगातार दो मैचों में जीत मिली और उन्होंने बाद में कुल 143 मैचों में टीम की कप्तानी की।

स्टीव स्मिथ

IPL कप्तानी डेब्यू : PW (पुणे वॉरियर्स) vs RCB, पुणे, 2012

उम्र : 22 साल 344 दिन

2012 में स्मिथ ने पुणे की एक मैच में कप्तानी की थी, जब टीम और ख़ुद के ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे सौरव गांगुली ने सीज़न के आख़िर तक आते-आते कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था। वह इस सीज़न से पहले बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी करके आए थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स की नियमित कप्तानी भी की।

सुरेश रैना

IPL कप्तानी डेब्यू : CSK vs DD (दिल्ली डेयरडेविल्स), दिल्ली, 2010

उम्र : 23 साल 112 दिन

2010 में जब एमएस धोनी को हाथ में चोट लगी और वह कुछ दिनों के लिए ऐक्शन से बाहर हुए तो रैना ने तीन मैचों के लिए टीम की कमान संभाली। उनके पहले कप्तानी मैच में टीम को जीत मिली और उन्होंने महत्वपूर्ण 49 रन बनाए। हालांकि अगले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2019 में दो मैचों में रैना ने फिर से CSK की कप्तानी की। हालांकि वह 2016 और 2017 में लगातार दो सीज़न तक गुजरात लायंस टीम के कप्तान थे।

रियान पराग IPL के पांचवें युवा कप्तान होंगे  BCCI

श्रेयस अय्यर

IPL कप्तानी डेब्यू : DD vs KKR, दिल्ली, 2018

उम्र : 23 साल 142 दिन

IPL 2018 के शुरुआती छह मैचों में से पांच मैच हारने के बाद टीम के नियमित कप्तान गौतम गंभीर ने बीच सीज़न इस्तीफ़ा दे दिया और अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद टीम को MI और CSK के ख़िलाफ़ DD को लगातार दो मैचों में जीत मिली और वह फिर 2021 तक टीम के कप्तान बने रहे। इसके बाद उन्होंने KKR को IPL 2024 का ख़िताब जिताया और इस साल वह अब PBKS की कप्तानी करते दिखेंगे।

रियान पराग

IPL कप्तानी डेब्यू : RR vs SRH, 2025

उम्र: 23 साल, 5 महीने, 14 दिन

पराग पिछले छह साल से IPL खेल रहे हैं, लेकिन सिर्फ़ 23 साल के हैं और पहले तीन मैचों में RR के कप्तान रहेंगे। संजू सैमसन उंगलियों की चोट से उबर रहे हैं और अगर खेलेंगे भी तो विकेटकीपिंग और कप्तानी नहीं करेंगे। पराग ने असम के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में 23 मैचों में कप्तानी की है।

Virat KohliSuresh RainaShreyas IyerRiyan ParagIndiaIndian Premier League